शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011

वन विभाग ने मामला न्यायलय को सुपुर्द ,मार्गदर्शन माँगा ७ दिसम्बर को होगी सुनवाई

वन विभाग ने मामला न्यायलय को सुपुर्द  ,मार्गदर्शन माँगा  ७ दिसम्बर को होगी सुनवाई

 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के निम्बला आर्मी केम्प में सेनिको द्वारा तीन चिकारो के शिकार प्रकरण में वन विभाग ने आरोपी पांच सेनिको के खिलाफ कार्यवाही को लेकर न्यायलय से मार्ग दर्शन माँगा हें उप वन सरंक्षक पी आर भादू ने बताया की विभाग द्वारा सेना को आरोपियों को पेश करने के लिए तीन सम्मान जारी किये गए थे मगर सेना द्वारा आरोपियों को विभाग के समक्ष ना तो पेश किया नहीं संतोषजनक जवाब दिया सेना कोर्ट ऑफ़ इन्क्व्यारी की आड़ में सेना  के आरोपी जवानो को पेश करने में आना कानी कर रहे हें हमने आगे की कार्यवाही के लिए श्रीमान न्यायलय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कनिष्ठ खंड बाड़मेर से मार्गदर्शन मांगा हें .न्यायालय ने आगे सात दिसम्बर को सुनवाई रखी हें  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें