एक बंगलादेशी फिर पकड़ा गया गडरा में दो बंगलादेशी गायब
बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरहदी गडरा रोड गाँव में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा सुरक्षा बल जी ब्रांच की सूचना पर सरहदी गाँव बन्दासर से एक बंगलादेशी युवक को आज सुबह को पकड़ा हें गडरा पुलिस थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया की गडरा रोड के समीप बान्दसर गाँव में संधिग्ध रूप से विचरण करते हुए एक जाने को पुलिस ने पकड़ा प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने बताया की वे बंगलादेश से आये हें तथा पकिस्तान जाना चाहते हें पकिस्तान इस सरहद से अवेध रूप से जाने के उद्देश्य से आज पन्हुंचे दोनों को सीमा सुरक्षा बल की सूचना पर पुलिस तथा सुरक्षा ऐजेंसियो ने उन्हें पकड़ा .पुलिस को उनकी तलाशी के दौरान ५० डोलर विदेशी मुद्रा तथा १५६५ रुपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई उसके दो साथी दो दिन पहले पकडे जा चुके हें जिनको संयुक्त पूछताछ के लिए रेलवे पुलिस बाड़मेर ले आई हें गिरफ्तार बंगलादेशियो ने बताया की वे पांच जाने साथ आये थे अब तक तीन जानो को पकड़ा जा चुका हें दो जाने गायब हें उनकी तलाश पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसिया कर रही हे उन्होंने अपनी पहचान अब्दुल पुत्र अमीब उम्र ३९ साल बता रहा हें .इधर सरहद पर सेना के युद्धाभ्यास के चलते सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसिया सरहदी क्षेत्रो में काफी सक्रियता बारात रही हें ताकि अवांछनीय तथा घुसपेठिया सरहद में ना आ सके
बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरहदी गडरा रोड गाँव में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा सुरक्षा बल जी ब्रांच की सूचना पर सरहदी गाँव बन्दासर से एक बंगलादेशी युवक को आज सुबह को पकड़ा हें गडरा पुलिस थाना अधिकारी हुकमाराम ने बताया की गडरा रोड के समीप बान्दसर गाँव में संधिग्ध रूप से विचरण करते हुए एक जाने को पुलिस ने पकड़ा प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने बताया की वे बंगलादेश से आये हें तथा पकिस्तान जाना चाहते हें पकिस्तान इस सरहद से अवेध रूप से जाने के उद्देश्य से आज पन्हुंचे दोनों को सीमा सुरक्षा बल की सूचना पर पुलिस तथा सुरक्षा ऐजेंसियो ने उन्हें पकड़ा .पुलिस को उनकी तलाशी के दौरान ५० डोलर विदेशी मुद्रा तथा १५६५ रुपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई उसके दो साथी दो दिन पहले पकडे जा चुके हें जिनको संयुक्त पूछताछ के लिए रेलवे पुलिस बाड़मेर ले आई हें गिरफ्तार बंगलादेशियो ने बताया की वे पांच जाने साथ आये थे अब तक तीन जानो को पकड़ा जा चुका हें दो जाने गायब हें उनकी तलाश पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसिया कर रही हे उन्होंने अपनी पहचान अब्दुल पुत्र अमीब उम्र ३९ साल बता रहा हें .इधर सरहद पर सेना के युद्धाभ्यास के चलते सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसिया सरहदी क्षेत्रो में काफी सक्रियता बारात रही हें ताकि अवांछनीय तथा घुसपेठिया सरहद में ना आ सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें