शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011

एक बंगलादेशी फिर पकड़ा गया गडरा में दो बंगलादेशी गायब

एक  बंगलादेशी फिर पकड़ा  गया  गडरा में दो बंगलादेशी गायब  



बाड़मेर बाड़मेर जिले के सरहदी गडरा रोड गाँव में  पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा सुरक्षा बल जी ब्रांच की सूचना पर सरहदी गाँव बन्दासर से एक बंगलादेशी युवक को आज सुबह को पकड़ा हें गडरा पुलिस थाना अधिकारी हुकमाराम  ने बताया की गडरा रोड के समीप बान्दसर गाँव में संधिग्ध रूप से विचरण करते हुए एक जाने को पुलिस ने पकड़ा प्रारम्भिक पूछताछ में उन्होंने बताया की वे बंगलादेश से आये हें तथा पकिस्तान जाना चाहते हें पकिस्तान इस  सरहद से अवेध रूप से जाने के उद्देश्य से आज पन्हुंचे दोनों को सीमा सुरक्षा बल की सूचना पर पुलिस तथा सुरक्षा ऐजेंसियो ने उन्हें पकड़ा .पुलिस को उनकी तलाशी के दौरान ५० डोलर विदेशी मुद्रा तथा १५६५ रुपये भारतीय मुद्रा बरामद हुई उसके दो साथी दो दिन पहले पकडे जा चुके हें जिनको संयुक्त पूछताछ के लिए रेलवे पुलिस बाड़मेर ले आई हें गिरफ्तार बंगलादेशियो ने बताया की वे पांच जाने साथ आये थे अब तक तीन जानो को पकड़ा जा चुका हें दो जाने गायब हें उनकी तलाश पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसिया कर रही हे उन्होंने अपनी पहचान अब्दुल पुत्र अमीब उम्र ३९ साल बता रहा हें .इधर सरहद पर सेना के युद्धाभ्यास के चलते सुरक्षा तथा खुफिया एजेंसिया सरहदी क्षेत्रो में काफी सक्रियता बारात रही हें ताकि अवांछनीय तथा घुसपेठिया सरहद में ना आ सके 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें