शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011

पिता की गुहार पर पुलिस पहरे में होंगे फेरे


पिता की गुहार पर पुलिस पहरे में होंगे फेरे

खौफजदा पिता ने एसपी से की सुरक्षा की मांग, मंडप से लड़की उठा ले जाने की दी धमकी, कल आएगी बारात

बाड़मेर  एक पिता ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से अपनी बेटी के फेरे पुलिस पहरे में कराने की गुहार की है। एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में उसने लिखा है कि बेटी का ब्याव करना पिता का बड़ा सपना होता है और मेरा सपना बिना पुलिस की मदद के हो नहीं सकता। शनिवार को बारात आनी है लेकिन उसी दिन उनकी बेटी को मंडप से उठाने की धमकी मिल रही है। ऐसे में पूरा परिवार सहमा हुआ है।
क्या है मामला

दानजी की हौदी निवासी माणकसिंह पुत्र ईश्वरसिंह रावणा राजपूत ने अपनी बेटी का रिश्ता कुड़ला निवासी पनेसिंह पुत्र विशनसिंह से तय किया। शनिवार को बारात आनी है लेकिन इस बीच कोटड़ा निवासी सुंदरसिंह पुत्र कस्तुरसिंह मंडप से लड़की को उठा ले जाने की धमकियां दे रहा है। गौरतलब है कि पूर्व में सुंदरसिंह की सगाई इसी लड़की से की गई थी, जो बाद में तोड़ दी गई थी। लड़की के पिता ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने बेटी का रिश्ता पहले कोटड़ा के सुंदरसिंह से किया था लेकिन गत वर्ष उसने अन्य जाति की महिला से शादी कर ली। बाद में मौजिज लोगों की साथ बैठ हुई पंचायत में उससे रिश्ता(सगाई) तोड़ अन्य जगह रिश्ता तय किया। अब जब बारात आने वाली है तो वो शादी नहीं करने की धमकी दे रहा है। पीडि़त ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कुछ अन्य लोगों पर भी धमकियां देने का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें