रविवार, 11 दिसंबर 2011

कालका एक्सप्रेस का ढोल धमाके से किया स्वागत


कालका एक्सप्रेस का ढोल धमाके से किया स्वागत


ग्रामीणों में खुशी पहली बार बायतु में कालका एक्सप्रेस रुकने पर खुशी से झूमे युवा, महंत ओंकार भारती ने गाड़ी चालक व गार्ड का साफा पहना किया स्वागत

बायतु  सूर्योदय की किरणों के साथ ही शनिवार को बायतु रेलवे स्टेशन पर जैसे ही हरिद्वार-कालका एक्सप्रेस पहुंची। ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में गांव के युवक खुशी से झूम उठे। बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों की उपस्थिति में परेऊ मठ के महंत ओंकार भारती ने रेलवे स्टेशन पर चालक व गार्ड का साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया। शनिवार को पहले दिन बायतु से 58 यात्रियों ने टिकट लेकर सफर किया। बायतु स्टेशन 47 ग्राम पंचायतों व शिव, सिणधरी बाड़मेर का केंद्र बिंदु होने के बावजूद कालका एक्सप्रेस का ठहराव नहीं था। कालका को बायतु स्टेशन पर रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने पटरी पर धरना प्रदर्शन देने के साथ ही लंबा संघर्ष भी किया था। भाजपा के महामंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि जनता के साथ जो संघर्ष किया उसमें जिला प्रशासन ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सहयोग किया। कालका का बायतु में ठहराव आमजन के लिए खुशी की बात है। विधानसभा क्षेत्र यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हंसराज गोदारा ने बताया कि कालका का ठहराव बायतु वासियों के लिए एक सौगात है। इस अवसर पर विधायक कर्नल सोना राम, पूर्व विधायक तगाराम चौधरी, भाजपा नेता बालाराम मूढ़, वयोवृद्ध नागरिक दमाराम खोथ, जोगा राम मूढ़ तथा महावीर जीनगर सहित क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें