आजीवन कारावास की सजा सुनाई
बालोतरा. विशिष्ट न्यायाधीश अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति व जिला सेशन न्यायाधीश बालोतरा सुखपाल बुंदेल ने लज्जा भंग तथा मारपीट करने के आरोपी को आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अधिवक्ता डूंगरसिंह नामा ने बताया कि अभियुक्त छलसिंह पुत्र रुपसिंह निवासी काठाड़ी ने सकाराम, वीराराम व कमला को रास्ते में रोककर शराब के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर अभियुक्त ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गाली-गलौच की तथा मारपीट की। न्यायाधीश बुंदेल ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
भर्ती मरीजों को अब वार्ड में ही मिलेगी निशुल्क दवा
बाड़मेर दवा वितरण को लेकर की बार-बार आ रही शिकायत से त्रस्त मरीजों को राहत पहुंचाने तथा दवा वितरण व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से नई व्यवस्था को लागू किया गया है। इसके तहत अस्पताल में भर्ती मरीजों को निशुल्क दवा अब वार्ड में ही उपलब्ध कराई जाएगी ताकि परिजनों को हाथ में पर्ची लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़े।
कलेक्टर वीणा प्रधान ने बताया कि एसडीएम गुड़ामालानी विनिता सिंह की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। जो रोजाना राजकीय अस्पताल का निरीक्षण कर दवा वितरण तथा अन्य व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग करने के साथ ही मरीजों को होने वाली समस्याओं का समाधान करेगी। वार्ड में मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण सही तरीके से हो इसके लिए अस्पताल प्रशासन को पाबंद किया गया है।
जिला औषध भंडार से निशुल्क दवा वितरण केंद्रों के लिए सीधे ही राजकीय अस्पताल के स्टोर कर्मचारी के माध्यम से निशुल्क दवा वितरण केंद्रों के लिए आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया प्रत्येक डीडीसी को एक-एक विभाग आवंटित किया जाएगा। निशुल्क दवा वितरण केंद्र से चयनित दवाइयों का प्रमुखता से वितरण किया होगा। जिन दवा केंद्र से निशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा वहां बोर्ड भी लगाने होंगे। इसी तरह ड्रग वेयर हाउस को शॉर्ट सप्लाई दवाइयों की सूची भिजवाने के निर्देश दिए गए जिसमें 27 तरह की दवाइयां शामिल हैं।
पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना
नाकोड़ा तीर्थ पर पहुंचा दो सौ यात्रियों का संघ
बालोतरा जैन तीर्थ नाकोड़ा पर शनिवार को पूर्णिमा के अवसर पर संघ में आए दो सौ यात्रियों ने भगवान पाŸवनाथ व अधिष्ठायक भैरवनाथ की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। पूर्णिमा के दिन मुंबई से संघ लेकर आए अमृतलाल पुखराज कटारिया परिवार के नेतृत्व में संघ सदस्य आशापुरा माताजी नाडोल खेतलाजी, वरकाणा, मुछाला महावीर, जहाज मंदिर मांडवला आदि तीर्थों की यात्रा करते हुए शनिवार को नाकोड़ा तीर्थ पहुंचे। यहां पर महा भैरव मेटल इंडस्ट्रीज मुंबई की ओर से भगवान पाŸवनाथ व अधिष्ठायक देव भैरू जी को मनमोहक आंगी चढ़ाई गई। संघ के सदस्यों सहित मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिपूर्ण माहौल में आंगी के दर्शन किए। आंगी चढ़ावे के बाद भैरव देव के मुख्य आरती का चढ़ावा अमृतलाल पुखराज कटारिया सिंघवी परिवार को मिला। इसके बाद बैंड की धुनों के साथ काला-गोरा भैरव को आंगी चढ़ाई गई। इस दौरान संघ के साथ आए महिलाएं व पुरुष भक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य का लुत्फ उठा रहे थे। दोपहर के समय पद्मावती हॉल के प्रांगण में सिरोही के विधिकारक चंपक भाई के निर्देशन में भैर महापूजन का आयोजन हुआ। इस दौरान नाकोड़ा तीर्थ के अध्यक्ष हंसराज कोटडिय़ा ने भैरुदादा रंगीला सीडी का विमोचन किया। सुधर्मा मंडप प्रांगण में नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल की ओर से संघपति पुखराज, अमृतलाल, देवीचंद, मुकेश, अनिल व पवनी देवी का शॉल, चुंदड़ी, कुमकुम तिलक, श्रीफल व मोमेंटो देकर बहुमान किया गया। समारोह का संचालन तीर्थ ट्रस्ट के व्यवस्थापक पीसी जैन ने किया। इस अवसर पर बाबूलाल भंसाली झाब, ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा, नाकोड़ा दरबार मंडल के अध्यक्ष मनोज भाई शोभावत, घेवरचंद श्रीश्रीमाल, तीर्थ ट्रस्ट उपाध्यक्ष मांगीलाल पटवारी, ट्रस्टी मदन सालेचा, उत्तमचंद मेहता, लूणचंद बालड़, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वडेरा, अशोक चौपड़ा, शांतिलाल भंसाली, महेंद्र सालेचा, मुकेश सिंघवी, अनिल सिंघवी, अशोक डागा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
स्कूली बच्चों ने दिखाया पक्षी प्रेम, हर घर से ले रहे हैं एक मुट्ठी अनाज
कबूतरों के लिए एक मु_ी अनाज का संकल्प, प्रत्येक विद्यार्थी हर सोमवार को लाएगा एक मु_ी अनाज
रावतसर विद्यार्थियों में पक्षियों के प्रति सेवा भाव के उद्देश्य से स्कूली बच्चों ने प्रत्येक सोमवार को एक मु_ी अनाज लाने का संकल्प लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रावतसर के व्याख्याता रुपाराम नामा ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने पक्षी प्रेम के तहत एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया जिसके तहत कबूतरों के नाम एक मु_ी अनाज लोगों से इकट्ठा करेंगे।
उन्होंने बताया इसके लिए स्कूल परिसर में कबूतरों के लिए एक छोटा सा चबूतरा बनाया गया ताकि कबूतर वहां दाना चुग सके। इको क्लब प्रभारी मोहनलाल मीणा ने बताया कि वर्तमान में राज्य स्काउट्स गाइड की ओर से स्कूल परिसर में कबूतरों के दाना चुगने के लिए लोहे की चद्दर पर जिस विद्यार्थी कबूतरों को उत्साह से दाना डालते हैं। इन दिनों विद्यार्थियों ने पांच दिनों में एक-एक मु_ी अनाज संग्रहित करते हुए पचास किलो अनाज एकत्रित कर लिया है। छात्र जसवंत सिंह डूडी ने बताया कि शिक्षकों के कहने पर छात्रों ने एक मु_ी अनाज पिछले सोमवार से लाने का संकल्प लिया था। व्याख्याता रुपाराम नामा ने बताया कि पुनीत कार्य में विद्यार्थी व शिक्षक उत्साह से सहयोग कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें