मदेरणा ने कबूला,भंवरी कर रही थी ब्लैकमेल!
नई दिल्ली। एएनएम भंवरी देवी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से सीबीआई की पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान मदेरणा ने कई राज खोले हैं। मदेरणा ने कबूल किया है कि भंवरी देवी उनको ब्लैकमेल कर रही थी। साथ ही मदेरणा ने सीबीआई को यह भी बताया है कि भंवरी देवी किसके कहने पर उनको ब्लैकमेल कर रही थी।
उन्होंने यह भी बताया कि भंवरी से उनको किसने बताया था। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक लापता होने के बाद भी मदेरणा भंवरी के सम्पर्क में थे। इस बीच भंवरी के पति अमरचंद से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। मामले में अमरचंद पर भी संदेह गहरा रहा है। सीबीआई की पूछताछ में अमरचंद सही जानकारी नहीं दे रहा है।
नई दिल्ली। एएनएम भंवरी देवी मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से सीबीआई की पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान मदेरणा ने कई राज खोले हैं। मदेरणा ने कबूल किया है कि भंवरी देवी उनको ब्लैकमेल कर रही थी। साथ ही मदेरणा ने सीबीआई को यह भी बताया है कि भंवरी देवी किसके कहने पर उनको ब्लैकमेल कर रही थी।
उन्होंने यह भी बताया कि भंवरी से उनको किसने बताया था। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक लापता होने के बाद भी मदेरणा भंवरी के सम्पर्क में थे। इस बीच भंवरी के पति अमरचंद से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही। मामले में अमरचंद पर भी संदेह गहरा रहा है। सीबीआई की पूछताछ में अमरचंद सही जानकारी नहीं दे रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें