मंगलवार, 6 दिसंबर 2011

विदेशी युवती के शव से गुर्दा, दिल गायब

विदेशी युवती के शव से गुर्दा, दिल गायब

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में एक विदेशी युवती के शव से गुर्दे, दिल तथा अन्य अंग निकाल लिए जाने का मामला सामने आया है।

फ्रांस के एक दम्पती लिडियान क्लाउट और गिल्डास क्लाउट ने पुलिस अधीक्षक आलोक वशिष्ठ को सोमवार को दिए ज्ञापन में बताया कि उनकी पुत्री एना की गत वर्ष छह मार्च को उदयपुर के घंटाघर पुलिस थाना क्षेत्र में एक होटल में मौत हो गई थी जिसकी उदयपुर के एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अत्यधिक नशा एवं जहर सेवन बताया था।

दम्पती ने बताया कि एना के शव को फ्रांस ले जाकर पुन: पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें पता चला कि शव से दिल, किडनी, भोजन की थैली, बच्चेदानी एवं दोनों गुर्दे गायब थे।

दम्पती ने इस बाबत फ्रांस के दूतावास से एना की बिसरा रिपोर्ट सौंपने का बार-बार आग्रह किया लेकिन अभी तक बिसरा रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है। इस संबंध में वशिष्ठ ने मंगलवार को बताया कि विदेशी दम्पती ने अपनी पुत्री के शव के कुछ अंग गायब होने का आरोप लगाया है जिसके लिए जांच के आदेश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें