गुरुवार, 29 दिसंबर 2011






तारबंदी के निकट मवेशी चराने पर आपत्ति

बाड़मेर। भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को कमाण्डेंट स्तरीय मासिक बैठक पाकिस्तान के खोखरापार इलाके में हुई। बैठक में भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल के कमाण्डेंट आरके नेगी और बैठक में पाक की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद सलीम राजा ने नेतृत्व किया।

बैठक में भारत की ओर से इस बात पर आपत्ति की गई कि सरहद पर तारबंदी के निकट पाकिस्तान के नागरिक सीमा स्तम्भ के नजदीक मवेशी चराते हैं। मवेशी चराने की आड़ में तस्करी में संलिप्त संदिग्ध लोगों द्वारा अन्तरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने की आशंका रहती है। पाक की ओर से कहा गया कि तारबंदी पर लगी फ्लड लाइट्स का डायरेक्शन पाक की ओर घूमने से पाक रैंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बैठक सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई। भारत की ओर से सीसुब के द्वितीय कमान अधिकारी परमिन्दर सिंह, संजय शर्मा, डिप्टी कमाण्डेंट दीपक कुमार सिंह व असिस्टेंट कमाण्डेंट आरके डागर भी बातचीत में शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें