सोमवार, 12 दिसंबर 2011

50 देश-5500 प्रतियोगी, सबको पल्टी मार 'पलक' बनी विश्व विजेता

50 देश-5500 प्रतियोगी, सबको पल्टी मार 'पलक' बनी विश्व विजेता

उज्जैन/भोपाल. राजस्व कॉलोनी में रहने वाली पलक ने 4 दिसंबर को विश्व चैंपियनशिप में 50 देशों के 5500 के करीब प्रतिस्पर्धियों को मात देकर विश्व विजेता का गौरव हासिल किया।

पलक ने बताया जुलाई में राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब मिलने के बाद ही आत्मविश्वास से भर गई थी कि विश्व विजेता भी बनूंगी। यही हुआ भी। ट्रॉफी हाथों में आई तो यूं लगा कि बादलों में परी की तरह उड़ रही हूं, जिसका हर सपना पूरा हो रहा है। जीत की खुशियां मम्मी-पापा के साथ मलेशिया व सिंगापुर का भ्रमण कर मनाई। घर आने के बाद से लगातार मुझे व मम्मी-पापा को मोबाइल से बधाई संदेश मिल रहे हैं।

सात मिनट में हल किए 200 सवाल : यूसीमास (युनिवर्सल कंसेप्ट मेंटल अर्थमेटिक सिस्टम) द्वारा आयोजित मेंटल मैथ्स विश्व चैंपियनशिप में पलक ने जोड़, घटाव, भाग, गुणा के 200 सवाल 7 मिनट में हल कर विजेता का खिताब पाया। इन सवालों को हल करने के लिए 8 मिनट का समय निर्धारित था।

शहर की शान पलक :

हाफ कॉलम

नाम : पलक मकवाणा

शिक्षा : सेंट मेरी स्कूल में चौथी की छात्रा

पिता : प्रो. सुरेश मकवाणा, माधव कॉलेज

माता : शिल्पा मकवाणा, गृहिणी

शौक : किताबें पढ़ना और क्लासिकल नृत्य

लक्ष्य : साइंटिस्ट बनना

इनका कहना-

पलक ने जो विश्व कीर्तिमान रचा है इससे समाज में मैसेज जाता है कि वाकई प्रतिभा की उम्र छोटी हो चली है। बच्चों पर भरोसा कर बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराया जाए तो वे एक से बढकर एक कीर्तिमान रचते रहेंगे।

-वरुण गुप्ता, शिक्षाविद्

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें