रविवार, 27 नवंबर 2011

जैसलमेर से पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

जैसलमेर से पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

जैसलमेर। भारत-पाकिस्तान सीमा से जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र में घुसे एक संदिग्ध व्यक्ति को बीएसएफ ने शनिवार रात गिरफ्तार किया। बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक बलविन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि 62वीं बटालियन के सजग सीमा प्रहरियों ने पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया है।

हमीद पाकिस्तान के रहिमियार जिले का रहने वाला ैह। प्रारंभिक पूछताछ में हमीद ने बताया कि वह मवेशी चराते वक्त पानी की तलाश में गलती से इधर आ गया। उसे भारत पाकिस्तान की सीमा के बारे ज्ञान नहीं था। बाजवा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां पकड़े गये व्यक्ति से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है। भारत-पाक बॉर्डर पर बाड़ लगी हुई है। बावजूद इसके पाकिस्तानी नागरिक का भारतीय सीमा में घुसना चिंताजनक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें