रविवार, 27 नवंबर 2011

पूछताछ के लिए नहीं आए सैन्यकर्मी

पूछताछ के लिए नहीं आए सैन्यकर्मी

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के चिंकारा शिकार प्रकरण में नामजद पांच आरोपी सैन्यकर्मी वन विभाग के मंडल कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। उप वन संरक्षक बी आर भादू ने बताया कि तीन चिंकारों के शिकार प्रकरण में आरोपी सैन्यकर्मी सूबेदार गोपीलाल, हवलदार बीआर नाथ, नायक एन सरकार,लांस नायक आई आर परदेसी एवं जवान डी आर नायडू के नाम शनिवार को नोटिस जारी किया गया था। सभी को रविवार को पूछताछ के लिए वन मंडल के कार्यालय बुलाया था लेकिन वे निर्धारित समय सुबह नौ बजे के बाद भी पेश नहीं हुए।

88 आम्र्ड सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल बी एस चंदेलिया से संपर्क किए जाने पर उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद आरोपियों को पूछताछ के लिए भेजा जाएगा। भादू ने बताया कि वन विभाग ने तीन चिंकारों के शिकार को लेकर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत दर्ज मामले में प्रारंभिक जांच पूरी कर ली गई है।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला की ओर से लिए गए नमूनों को सोमवार को जोधपुर भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को शिव तहसील के निम्बला के पास साजीतडा में स्थित सेना के एक शिविर से तीन चिंकारों के कटे हुए सिर और मांस जब्त किया गया था। सेना ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें