गंगापुर सब जेल से 6 कैदी भागे
भीलवाड़ा। सहाड़ा-भीलवाड़ा के गंगापुर सब जेल से रविवार को 6 कैदी प्रहरी को धक्का दे कर भाग निकले। कैदी जेल से तब फरार हुए जब वहां चिकित्सा विभाग की ओर से मच्छरों के लिए फॉगिंग की जा रही थी। हालांकि बाद में इनमें से 4 कैदी पकड़े जा चुके हैं, लेकिन 2 कैदियों को पुलिस अब भी तलाश रही है।
सब जेल के इस मामले में जेलर भगवत सिंह की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार चिकित्सा विभाग की ओर से जब फॉगिंग की जा रही थी वहां सिर्फ एक प्रहरी मौजूद था। इस मौके का फायदा उठाते हुए कैदी प्रहरी को धक्का देकर भागे छूटे।
भीलवाड़ा। सहाड़ा-भीलवाड़ा के गंगापुर सब जेल से रविवार को 6 कैदी प्रहरी को धक्का दे कर भाग निकले। कैदी जेल से तब फरार हुए जब वहां चिकित्सा विभाग की ओर से मच्छरों के लिए फॉगिंग की जा रही थी। हालांकि बाद में इनमें से 4 कैदी पकड़े जा चुके हैं, लेकिन 2 कैदियों को पुलिस अब भी तलाश रही है।
सब जेल के इस मामले में जेलर भगवत सिंह की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार चिकित्सा विभाग की ओर से जब फॉगिंग की जा रही थी वहां सिर्फ एक प्रहरी मौजूद था। इस मौके का फायदा उठाते हुए कैदी प्रहरी को धक्का देकर भागे छूटे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें