मंगलवार, 1 नवंबर 2011

जिला कलेक्टर ने अस्पताल का किया निरिक्षण ,व्यवस्थाओ में और सुधार के निर्देश


जिला  कलेक्टर ने अस्पताल का  किया निरिक्षण ,व्यवस्थाओ में और सुधार  के निर्देश


 बाड़मेर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने मंगलवार शाम सात बजे राजकीय अस्पताल का आकस्मिक निरिक्षण कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाओ में सुधार के निर्देश दिए साथ ही निशुल्क दयाईयो की पूर्ण व्यवस्था करने तथा नियमित मोनिटरिंग के निर्देश दिए ,जिला कलेक्टर प्रधान अचानक राजकीय अस्पताल पंहुची तथा सीधे महिला वार्ड में गयी तथा एक एक महिला मरीज से मिल कर व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली एक महिला ने शिकायत की की डिलीवरी लेबर रूम में डिलीवरी पर सुविधा शुल्क ली गयी .कलेक्टर ने पएम् ओ से तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए ,उन्होंने मरीजो से निःशुल्क दवा वितरण के बारे में भी जानकारी जुताई तथा कम पद रही दवाईयों के लिए खुली निविदा जारी करने के आदेश दिए ,प्रधान ने शहर में चल रहे ओवर ब्रिज ,म्यूजिकल फाउन्टेन ,सी सी रोड ,सफाई व्यवस्था का भी निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किये चौहटन रोड पर अम्बेडकर सर्किल पर बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने पर नाराजगी जताई उन्होंने बसों का स्थान भीड़ नहरे क्षेत्र से दूर करने के निर्देश दिए वीणा प्रधान ने बताया की नियमित निरिक्षानो के कारन सकारात्मक परिणाम मिल रहे हें अस्पताल में व्यवस्थाओ में काफी सुधार हुआ हें उन्होंने बताया की विकास कार्यो की गाती थोड़ी धीमी हें मगर १५ अक्टूबर तक गाती पकड़ लेंगे .उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्रो में भी अस्पतालों का निरिक्षण किया कुछ स्थानों पर मेल नर्स की शिकायते आई उनके खिलाफ कार्यवाही के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें