रविवार, 6 नवंबर 2011

अधिवक्ताओं की हड़ताल 13वें दिन भी जारी

अधिवक्ताओं की हड़ताल 13वें दिन भी जारी


बालोतरा अधिवक्ता डूंगरसिंह नामा पर कोर्ट परिसर में हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना 13वें दिन भी जारी रहा। जिला अभिभाषक संघ बालोतरा के कोषाध्यक्ष गणपतदान चारण ने कहा कि घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन घटना के आरोपियों को पकड़ पाने में नाकाम रहा है। अधिवक्ताओं के हड़ताल पर चले जाने से न्यायिक कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। चारण ने बताया कि शनिवार को अधिवक्ताओं ने नारे लगाकर विरोध जताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक आगे भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया।

एक गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

॥कोर्ट परिसर में एडवोकेट के साथ हाथापाई करने के मामले में एक आरोपी कमरुद्दीन को पुलिस ने चार दिन पूर्व शिव में उंडू गांव से गिरफ्तार कर लिया था जिसे शनिवार को बाड़मेर न्यायालय से जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दल अलग-अलग स्थानों पर तलाशी में जुटे हुए हैं।ञ्जञ्ज भंवरदान रतनू, थानाधिकारी, बालोतरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें