रविवार, 2 अक्टूबर 2011

कृतज्ञ राष्ट्र ने "बापू" को याद किया

कृतज्ञ राष्ट्र ने "बापू" को याद किया

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 142वीं जयंती के मौके पर रविवार को प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह सहित तमाम आला राजनैता राजघाट पर श्रृद्धांजलि देने पहुंचे। यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और शहरी विकास मंत्री कमल नाथ भी राजघाट पहुंचे।

सोनिया गांधी सर्जरी के दो महीने बाद पहली बार राजघाट पहुंचीं। वह अमरीका में इलाज के बाद पिछले महीने की 8 तारीख को स्वदेश लौटी थीं।

इस अवसर पर राजघाट पर के बापू की पोती तारा गांधी ने दुनिया को अहिंसा के महत्व से रूबरू कराने के लिए वहां मौजूद सभी लोगों से एक मिनिट का मौन रखने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें