गुरुवार, 22 सितंबर 2011

जैसलमेर , आज की ताजा खबर. (Thursday, 22 September)

छत गिरी, दो बच्चे व महिला घायल ,मोहता पाड़ा में हुआ हादसा 




जैसलमेर शहर के मोहता पाड़ा में एक पुराने मकान की छत गिर जाने से एक महिला व दो बच्चे घायल हो गए। छत के नीचे दबने से महिला को सिर में गंभीर चोटें आईं वहीं एक बालक के पैर में फ्रैक्चर हो गया। आसपास के युवकों की तत्परता से इन्हें बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया। बुधवार शाम करीब 5 बजे मोहता पाड़ा में भूतड़ा परिवार के मकान की छत एकाएक गिर गई। जिससे लक्ष्मी पत्नी हरीश (32) व आकाश पुत्र महेश (14) तथा धनलक्ष्मी पुत्री राधेश्याम (8) मलबे में दब गए। पड़ोसियों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां चिकि त्सकों ने उनका इलाज किया। घटना में महिला को सिर पर गंभीर चोटें आईं, आकाश के पैर में फ्रैक्चर हो गया वहीं धनलक्ष्मी को मामूली चोटें आईं।

मजदूरों व पड़ोसियों ने दिखाई तत्परता: छत गिरने से वहां बैठी एक अन्य बालिका सुरक्षित बच निकली। उसने बाहर आकर चिल्लाना शुरू कर दिया। इसी मोहल्ले में एक अन्य मकान में निर्माण कार्य में लगे बरकत अली व शेर मोहम्मद के साथ ही पड़ोसी राधेश्याम वहां पहुंचे और मलबा हटाना शुरू कर दिया। मजदूरों ने समझ रखते हुए हाथों से ही मलबा हटाया और सबसे पहली धनलक्ष्मी को और आकाश को बाहर निकाल लिया। ज्यादा मलबे के नीचे दबी महिला को कुछ देर में निकाल लिया गया। इन मजदूरों के अलावा अन्य कई युवक भी वहां पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को निकालने में सहयोग दिया।

काली पट्टी बांध जताया विरोध


 जैसलमेर अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम के तहत 1 अक्टूबर से विद्यालयों का समय बढ़ाए जाने के खिलाफ बुधवार को शिक्षकों ने काली पट्टी बांधी विरोध जताया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के अध्यक्ष शैतानसिंह पूनमनगर ने बताया कि संघ के आह्वान पर प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत शिक्षकों ने काली पट्टी बांध बच्चों को पढ़ाया। उन्होंने बताया कि आंदोलन के तहत 24 सितंबर तक संघ से जुड़े समस्त शिक्षक विद्यालयों में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रकट करेंगे। साथ ही 26 सितंबर को शिक्षक उपखण्ड कार्यालयों पर धरना व प्रदर्शन करेंगे। संघ के ब्रज पाल खत्री, सत्यनारायण वासू, नटवर व्यास, जयप्रकाश आचार्य, गुलाबसिंह, अशोक खत्री, भंवरलाल, मांगीलाल, अनोपसिंह आदि ने समय बढ़ाने पर विरोध प्रकट करने की अपील की है।



पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में धरने जारी

जैसलमेर  जैसलमेर जिला विकास संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में पवन ऊर्जा संयंत्रों के विरोध में चल रहा धरना बुधवार को 14वें दिन भी जारी रहा। समिति के प्रवक्ता राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि बुधवार को धरने पर पर्यटन व्यवसायी नरेन्द्रसिंह, गणपत भार्गव, चमनलाल, शंकराराम व सगताराम बैठे।

समिति के अध्यक्ष दिलीपसिंह राजावत ने कहा कि जहां एक ओर जिला मुख्यालय मुख्यालय पर 11 दिनों से धरना चल रहा है वहीं कनोई में पवन ऊर्जा संयंत्रों के ही विरोध में धरना 47 दिन से चल रहा है। लेकिन जिला प्रशासन व सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ध्यान नहीं देता है तो मजबूरन आंदोलन तेज किया जाएगा।



गांव की जमीन बीएसएफ को देने पर विरोध

जैसलमेर ग्राम पंचायत रूपसी की 25 बीघा जमीन बीएसएफ को आबंटित नहीं करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में सरपंच राधा ने बताया कि ग्राम पंचायत रूपसी के रामकुण्डा गांव के पूर्व दिशा से पहले बीएसएफ को करीब 25 बीघा जमीन आबंटित की जा चुकी है। साथ ही गत दिनों खसरा संख्या 956 तथा 955 का सर्वे कर फिर से बीएसएफ को आबंटित करने की तैयारी जा रही है। गांव में ओरण गोचर व सिवाय चक में बहुत कम भूमि है। जिसके चलते पशुओं के समक्ष चरने का संकट उत्पन्न हो सकता है। इस संबंध में 20 सितम्बर को ग्राम सभा में प्रस्ताव भी लिया गया था कि गांव की भूमि बीएसएफ को आबंटित नहीं की जाए। ज्ञापन में सरपंच राधा, जीएसएस रूपसी अध्यक्ष देशलाराम, हरिसिंह, राणाराम, बागाराम सहित अन्य के हस्ताक्षर हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें