गुरुवार, 22 सितंबर 2011

आबकारी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आबकारी निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार का आरोप
आबकारी निरीक्षक ने भी ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया




पोकरण आबकारी दस्ते द्वारा ओढाणिया गांव में भीखदान रतनू के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार करने के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आबकारी निरीक्षक ने भी कुछ ग्रामीणों के खिलाफ कार्रवाई में बाधा पहुंचाने व धक्का मुक्की करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार देर शाम हुई इस घटना के बाद बुधवार को ओढाणिया के गुस्साए ग्रामीणों ने पोकरण पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा वहीं थाने में धरना व प्रदर्शन कर मामला दर्ज करवाया। ग्रामीण भीखदान पुत्र वीरदान रतनू ने बताया मंगलवार की शाम आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व अन्य सिपाही उसके घर में घुसे और पत्नी व पुत्रवधु के साथ दुव्र्यवहार कर मारपीट भी की। भीखदान ने बताया कि प्रदीप कुमार ने द्वेष भावना से यह कार्रवाई की और घर में शराब होने की बात कहकर परिजनों को धमकियां देकर चला गया। उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उसने बताया कि पिछले दिनों खेतोलाई के पूर्व सरपंच नाथूराम के साथ हुए विवाद को लेकर नाथूराम ने प्रदीप कुमार से यह कार्रवाई करवाई। ज्ञापन देने वालों में चारण समाज के अध्यक्ष नखतदान रतनू, उपाध्यक्ष वासुदेव रतनू, कमलसिंह, देवीदान रतनू, मनोज, त्रिलोक, सांगाराम, उदाराम, लूंभाराम, प्रेमकुमार, प्रेमाराम, राधाकिशन सहित चारण समाज व ओढाणिया के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। दूसरी तरफ आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भीखदान के घर में अवैध शराब है। मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी दस्ता वहां पहुंचा तो भीखदान सहित गांव के कुछ लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की और गांव से चले जाने को कहा। प्रदीप कुमार ने इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें