50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
शुक्रवार को हाबुर गांव के पास पुलिस दल पर हुए हमले के बाद पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
रामगढ़ . हाबुर गांव सरहद में शुक्रवार को पुलिस दल व पवन ऊर्जा संयंत्रों की बिजली लाइन बिछा रहे श्रमिकों पर हुए हमले के दो अलग- अलग मामलों में 50 से अधिक ग्रामीणों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। रामगढ़ थानाधिकारी के अनुसार पुलिस जाब्ता के राजकार्य ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने व जानलेवा हमला कर सरकारी जिप्सी को नुकसान पहुंचाने के मामले में रेंवतसिंह, तनेरावसिंह, किशनसिंह वगैरा 33 व्यक्तियों के नामजद सहित 50 से अधिक व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी प्रकार पवन चक्कियों के लिए बिजली लाइन बिछाने वाले ठेकेदार शरीफ खान पुत्र जामिनखान ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शेषत्न पेज १४
उनका सरहद हाबुर में बिजली लाइन बिछाने का काम चल रहा है। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बिजली लाइन बिछा रहे श्रमिकों के साथ चार गाडिय़ों में भरकर आए 50 से अधिक ग्रामीणों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इतने में पुलिस की गाड़ी को देखकर ग्रामीण गांव की ओर भाग गए। इस मामले में रेंवतसिंह, किशनसिंह, तनेरावसिंह सहित 35 ग्रामीणों के विरूद्ध धमकाकर रुपए ऐंठने की गरज से श्रमिको के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है वहीं रामगढ़ में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया गया है।
दो बोलेरो की टक्कर में चार घायल
पोकरण त्न ग्राम पंचायत झलारिया के पास शनिवार की सुबह दो बोलेरो की टक्कर में चार व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह झलारिया सड़क मार्ग पर खड़ी बॉलेरो को पीछे से आ रही बॉलेरो द्वारा टक्कर मार देने से उसमें सवार केवलाराम पुत्र खेंवराराम भील (35), चालूराम पुत्र दमाराम (50), राजू पुत्र खेंवराराम (22), हडवंताराम पुत्र नत्थाराम (20) निवासी भाखरी घायल हो गए। जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 द्वारा स्थानीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार करवाया गया।
आर्मी बस की चपेट में आने से बच्ची घायल
ओढाणियां त्न राजस्व गांव चाचा में बस से उतर कर रोड पार कर रही बालिका सामने से आ रही सेना की बस की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार जैसलमेर से चाचा गांव में बस से उतर सड़क पार कर रही उल्फत खातून पुत्री अलाबक्स (8) निवासी ओढाणियां सामने से आ रही आर्मी की बस की चपेट में आ गई। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने आर्मी की गाड़ी में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रैफर कर दिया।
दो घंटे बरसात, पानी ही पानी
जैसलमेर व पोकरण में बूंदाबांदी, झिनझिनयाली सहित आसपास के गांवों में मूसलाधार बारिश , फतेहगढ़ में फसलों के नुकसान की आशंका
जैसलमेरजिले में शनिवार को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर बढ़ रहा था और बारिश का दौर भी थम चुका था। शुक्रवार को जहां बादलों की आवाजाही शुरू हुई वहीं शनिवार को बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार को जिला मुख्यालय व पोकरण में कुछ देर बूंदाबांदी से सड़कें तर हो गई और दिन भर बादलों की आवाजाही चलती रही। वहीं जिले के फतेहगढ़ उपखंड में शनिवार को मूसलाधार हुई। झिनझिनयाली में लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया। इस क्षेत्र में करीब ढाई घंटे तक जमकर बादल बरसे। रामदेवरा में भी अच्छी बारिश के समाचार हैं।
आधे शहर में तेज तो आधे में बूंदाबांदी
लोगों ने बादलों को देख बारिश की संभावनाएं जताई और 11 बजे शहर में बूंदबांदी शुरू हो गई। आधे शहर में जहां आधे घंटे तक रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही वहीं आधे शहर में तेज बारिश हुई। गड़सीसर सरोवर के आसपास अच्छी बारिश हुई। यहां सड़कों पर पानी बहने लगा वहीं गोपा चौक, गांधी चौक व हनुमान चौराहा क्षेत्र में हल्की बूंदबांदी ही हुई। बारिश की वजह से मौसम खुशगवार हो गया और पिछले दिनों की गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। शहरवासियों ने सुहाने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। दोपहर बाद तेज धूप भी निकली लेकिन बादलों की आवाजाही के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा।
फतेहगढ़ उपखंड में हुई मूसलाधार
शनिवार को एकाएक आसमान में छाए बादलों ने फतेहगढ़ उपखंड को तरबतर कर दिया। सुबह 9 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश 11 बजे तक चलती रही। दो घंटे जमकर बरसे बादलों से क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। उपखंड के देवीकोट, सांगड़, रामा, कोडा, रीवड़ी, मंडाई, मोढ़ा, रणधा, लखा, डांगरी, पाबनासर सहित गांवों व ढाणियों में अच्छी बारिश हुई। इस बारिश के दौरान सांगड़ में गोपदान का रहवासी मकान भी ढह गया। फतेहगढ़ क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने इस समय ग्वार, मूंग, तिल की बुवाई की है। किसान बीजराजसिंह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बुवाई की थी। खेत में पानी भरने से फसल नष्ट होती दिख रही है।
झिनझिनयाली में घरो में घुसा पानी
फतेहगढ़ उपखंड के झिनझिनयाली क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब ढाई घंटे जमकर हुई बारिश की वजह से लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया। झिनझिनयाली सहित बईया, सिंहड़ार व तेजरावा भी मूसलाधार बारिश हुई। सुबह 7 बजे एकाएक शुरू हुई बारिश साढ़े नौ बजे तक चलती रही। क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया। गौरतलब है कि पिछली बारिश में इन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी। शनिवार को सुबह हुई बारिश से एक बार फिर लोग भयभीत हो उठे। मगर दिन चढऩे के साथ ही गांव में आया पानी धीरे धीरे उतर गया। स्थिति का जायजा लेने फतेहगढ़ तहसीलदार झबरसिंह चारण भी झिनझिनयाली पहुंचे और पानी निकासी की व्यवस्थाएं जुटाई।
शहर में हुई बूंदाबांदी से लोगों को मिली राहत
पोकरण त्न शहर में शनिवार को हुई बूंदाबांदी के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार को अल सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सुबह लगभग 12 बजे आसमान में काली घटाएं छाई तथा बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। लगभग 20 मिनट तक चले बूंदाबांदी के दौर ने लोगों को उमस व गर्मी से राहत दिलाई। लेकिन बारिश के बाद भी आसमान पर छाए बादलों के कारण उमस ने आमजन को काफी परेशान किया। रामदेवरा कस्बे में शनिवार को हुई बरसात के कारण सड़कों व गलियों में फैली गंदगी साफ हो गई। शनिवार को दोपहर लगभग 12.40 बजे शुरू हुई बारिश लगभग आधे घंटे चली। अच्छी बारिश के चलते सड़क व गलियों में जगह- जगह इकट्ठा गंदगी की ढेलियां बारिश से बह गई। जिसके चलते कस्बे के सड़कों की सफाई हो गई। आधे घंटे चली बारिश ने लोगों को राहत मिली। ओढाणियां गांव तथा आस-पास के क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक चलते बारिश के दौर ने लोगों को काफी परेशान किया। अतिवृष्टि के कारण पूर्व में कई ग्रामीणों के मकानों में दरारें आ गई थी। जिसके चलते शनिवार को हुई बारिश से मकानों में पानी भरने लगा। कई महिलाएं छतों से टपक रहे पानी को बाल्टियों में भरकर बाहर फैंकती हुई नजर आई। साथ ही गांव में बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही चारों ओर पानी ही पानी हो गया। वहीं निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर काफी मात्रा में पानी जमा हो गया। जिससे ग्रामीणों व वाहन चालकों को काफी तकलीफ उठानी पड़ी।
शुक्रवार को हाबुर गांव के पास पुलिस दल पर हुए हमले के बाद पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
रामगढ़ . हाबुर गांव सरहद में शुक्रवार को पुलिस दल व पवन ऊर्जा संयंत्रों की बिजली लाइन बिछा रहे श्रमिकों पर हुए हमले के दो अलग- अलग मामलों में 50 से अधिक ग्रामीणों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। रामगढ़ थानाधिकारी के अनुसार पुलिस जाब्ता के राजकार्य ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने व जानलेवा हमला कर सरकारी जिप्सी को नुकसान पहुंचाने के मामले में रेंवतसिंह, तनेरावसिंह, किशनसिंह वगैरा 33 व्यक्तियों के नामजद सहित 50 से अधिक व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी प्रकार पवन चक्कियों के लिए बिजली लाइन बिछाने वाले ठेकेदार शरीफ खान पुत्र जामिनखान ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शेषत्न पेज १४
उनका सरहद हाबुर में बिजली लाइन बिछाने का काम चल रहा है। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बिजली लाइन बिछा रहे श्रमिकों के साथ चार गाडिय़ों में भरकर आए 50 से अधिक ग्रामीणों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इतने में पुलिस की गाड़ी को देखकर ग्रामीण गांव की ओर भाग गए। इस मामले में रेंवतसिंह, किशनसिंह, तनेरावसिंह सहित 35 ग्रामीणों के विरूद्ध धमकाकर रुपए ऐंठने की गरज से श्रमिको के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों मामलों में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है वहीं रामगढ़ में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त जाब्ता मंगवाया गया है।
दो बोलेरो की टक्कर में चार घायल
पोकरण त्न ग्राम पंचायत झलारिया के पास शनिवार की सुबह दो बोलेरो की टक्कर में चार व्यक्ति घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह झलारिया सड़क मार्ग पर खड़ी बॉलेरो को पीछे से आ रही बॉलेरो द्वारा टक्कर मार देने से उसमें सवार केवलाराम पुत्र खेंवराराम भील (35), चालूराम पुत्र दमाराम (50), राजू पुत्र खेंवराराम (22), हडवंताराम पुत्र नत्थाराम (20) निवासी भाखरी घायल हो गए। जिन्हें आपातकालीन सेवा 108 द्वारा स्थानीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार करवाया गया।
आर्मी बस की चपेट में आने से बच्ची घायल
ओढाणियां त्न राजस्व गांव चाचा में बस से उतर कर रोड पार कर रही बालिका सामने से आ रही सेना की बस की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार जैसलमेर से चाचा गांव में बस से उतर सड़क पार कर रही उल्फत खातून पुत्री अलाबक्स (8) निवासी ओढाणियां सामने से आ रही आर्मी की बस की चपेट में आ गई। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने आर्मी की गाड़ी में उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जोधपुर रैफर कर दिया।
दो घंटे बरसात, पानी ही पानी
जैसलमेर व पोकरण में बूंदाबांदी, झिनझिनयाली सहित आसपास के गांवों में मूसलाधार बारिश , फतेहगढ़ में फसलों के नुकसान की आशंका
जैसलमेरजिले में शनिवार को एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया। पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर बढ़ रहा था और बारिश का दौर भी थम चुका था। शुक्रवार को जहां बादलों की आवाजाही शुरू हुई वहीं शनिवार को बारिश का दौर शुरू हो गया। शनिवार को जिला मुख्यालय व पोकरण में कुछ देर बूंदाबांदी से सड़कें तर हो गई और दिन भर बादलों की आवाजाही चलती रही। वहीं जिले के फतेहगढ़ उपखंड में शनिवार को मूसलाधार हुई। झिनझिनयाली में लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया। इस क्षेत्र में करीब ढाई घंटे तक जमकर बादल बरसे। रामदेवरा में भी अच्छी बारिश के समाचार हैं।
आधे शहर में तेज तो आधे में बूंदाबांदी
लोगों ने बादलों को देख बारिश की संभावनाएं जताई और 11 बजे शहर में बूंदबांदी शुरू हो गई। आधे शहर में जहां आधे घंटे तक रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही वहीं आधे शहर में तेज बारिश हुई। गड़सीसर सरोवर के आसपास अच्छी बारिश हुई। यहां सड़कों पर पानी बहने लगा वहीं गोपा चौक, गांधी चौक व हनुमान चौराहा क्षेत्र में हल्की बूंदबांदी ही हुई। बारिश की वजह से मौसम खुशगवार हो गया और पिछले दिनों की गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली। शहरवासियों ने सुहाने मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। दोपहर बाद तेज धूप भी निकली लेकिन बादलों की आवाजाही के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा।
फतेहगढ़ उपखंड में हुई मूसलाधार
शनिवार को एकाएक आसमान में छाए बादलों ने फतेहगढ़ उपखंड को तरबतर कर दिया। सुबह 9 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश 11 बजे तक चलती रही। दो घंटे जमकर बरसे बादलों से क्षेत्र में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। उपखंड के देवीकोट, सांगड़, रामा, कोडा, रीवड़ी, मंडाई, मोढ़ा, रणधा, लखा, डांगरी, पाबनासर सहित गांवों व ढाणियों में अच्छी बारिश हुई। इस बारिश के दौरान सांगड़ में गोपदान का रहवासी मकान भी ढह गया। फतेहगढ़ क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों ने इस समय ग्वार, मूंग, तिल की बुवाई की है। किसान बीजराजसिंह ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बुवाई की थी। खेत में पानी भरने से फसल नष्ट होती दिख रही है।
झिनझिनयाली में घरो में घुसा पानी
फतेहगढ़ उपखंड के झिनझिनयाली क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब ढाई घंटे जमकर हुई बारिश की वजह से लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया। झिनझिनयाली सहित बईया, सिंहड़ार व तेजरावा भी मूसलाधार बारिश हुई। सुबह 7 बजे एकाएक शुरू हुई बारिश साढ़े नौ बजे तक चलती रही। क्षेत्र में पानी ही पानी हो गया। गौरतलब है कि पिछली बारिश में इन क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई थी। शनिवार को सुबह हुई बारिश से एक बार फिर लोग भयभीत हो उठे। मगर दिन चढऩे के साथ ही गांव में आया पानी धीरे धीरे उतर गया। स्थिति का जायजा लेने फतेहगढ़ तहसीलदार झबरसिंह चारण भी झिनझिनयाली पहुंचे और पानी निकासी की व्यवस्थाएं जुटाई।
शहर में हुई बूंदाबांदी से लोगों को मिली राहत
पोकरण त्न शहर में शनिवार को हुई बूंदाबांदी के कारण लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार को अल सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सुबह लगभग 12 बजे आसमान में काली घटाएं छाई तथा बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। लगभग 20 मिनट तक चले बूंदाबांदी के दौर ने लोगों को उमस व गर्मी से राहत दिलाई। लेकिन बारिश के बाद भी आसमान पर छाए बादलों के कारण उमस ने आमजन को काफी परेशान किया। रामदेवरा कस्बे में शनिवार को हुई बरसात के कारण सड़कों व गलियों में फैली गंदगी साफ हो गई। शनिवार को दोपहर लगभग 12.40 बजे शुरू हुई बारिश लगभग आधे घंटे चली। अच्छी बारिश के चलते सड़क व गलियों में जगह- जगह इकट्ठा गंदगी की ढेलियां बारिश से बह गई। जिसके चलते कस्बे के सड़कों की सफाई हो गई। आधे घंटे चली बारिश ने लोगों को राहत मिली। ओढाणियां गांव तथा आस-पास के क्षेत्र में लगभग एक घंटे तक चलते बारिश के दौर ने लोगों को काफी परेशान किया। अतिवृष्टि के कारण पूर्व में कई ग्रामीणों के मकानों में दरारें आ गई थी। जिसके चलते शनिवार को हुई बारिश से मकानों में पानी भरने लगा। कई महिलाएं छतों से टपक रहे पानी को बाल्टियों में भरकर बाहर फैंकती हुई नजर आई। साथ ही गांव में बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही चारों ओर पानी ही पानी हो गया। वहीं निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर काफी मात्रा में पानी जमा हो गया। जिससे ग्रामीणों व वाहन चालकों को काफी तकलीफ उठानी पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें