सैनिक फार्म की एक कोठी से रेप के इल्जाम में नौकर को गिरफ्तार किया गया है। केस दर्ज कराने वाली महिला मुलजिम की पुरानी जानकार है।
उड़ीसा के संभलपुर जिले की रहने वाली 26 साल की महिला की जान-पहचान कोठी के नौकर अविनाश ओरम कुजुर (31) से थी। अविनाश शादीशुदा था, लेकिन महिला का आरोप है कि उसने खुद को अविवाहित बताकर 13 मई 2005 को उससे उड़ीसा में मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद वह कई बार सैनिक फार्म में की कोठी में नौकरों के बैरक में आई। दोनों मुंबई भी गए। इन दिनों वह वसंत विहार में किसी की कोठी में नौकरी करती है। कुछ दिनों पहले उसे जानकारी मिली कि अविनाश पहले से भी शादीशुदा है। उसने कोर्ट में कंप्लेंट दायर की। कोर्ट ने नेब सराय पुलिस को तहकीकात का आदेश दिया। महिला ने पुलिस के सामने अपना वोटर कार्ड पेश किया, जिसमें उसका पता सैनिक फार्म के 'एन' ब्लॉक की उसी कोठी का लिखा है, जिसमें अविनाश नौकरी करता है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को अविनाश को गिरफ्तार कर लिया।
उड़ीसा के संभलपुर जिले की रहने वाली 26 साल की महिला की जान-पहचान कोठी के नौकर अविनाश ओरम कुजुर (31) से थी। अविनाश शादीशुदा था, लेकिन महिला का आरोप है कि उसने खुद को अविवाहित बताकर 13 मई 2005 को उससे उड़ीसा में मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद वह कई बार सैनिक फार्म में की कोठी में नौकरों के बैरक में आई। दोनों मुंबई भी गए। इन दिनों वह वसंत विहार में किसी की कोठी में नौकरी करती है। कुछ दिनों पहले उसे जानकारी मिली कि अविनाश पहले से भी शादीशुदा है। उसने कोर्ट में कंप्लेंट दायर की। कोर्ट ने नेब सराय पुलिस को तहकीकात का आदेश दिया। महिला ने पुलिस के सामने अपना वोटर कार्ड पेश किया, जिसमें उसका पता सैनिक फार्म के 'एन' ब्लॉक की उसी कोठी का लिखा है, जिसमें अविनाश नौकरी करता है। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को अविनाश को गिरफ्तार कर लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें