बुधवार, 28 सितंबर 2011

बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने जेईएन को बनाया बंधक



हनुमानगढ़. बिजली कटौती से आक्रोशित गांव मक्कासर के लोगों ने बुधवार को जेईएन तथा दो अन्य तकनीकी कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने गांव में बने जीएसएस के गेट पर ताला लगा दिया। सूचना पाकर जोधपुर डिस्कॉम के एक्सईएन एलएस मान व एईएन ओपी कासनियां ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाईश की।


अघोषित कटौती बंद कर बिजली व्यवस्था सुचारू करने की मांग पर सहमति बनने के बाद ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोड़ा। इस दौरान बुधवार को गांव को में घोषित कटौती भी नहीं की गई। इससे पूर्व आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



जीएसएस गेट के सामने हुई सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता बलराम मक्कासर ने कहा कि सरकार अपने वादे से बार-बार मुकर रही है। पांच घंटे की घोषित कटौती के बाद भी करीब 10 घंटे की कटौती करने से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो रहा है। जिला परिषद सदस्य जयपाल भाटी ने कहा कि अघोषित कटौती का क्रम नहीं रुका तो ग्रामीण चक्काजाम करेंगे। किसान नेता गुरलाल सिंह, सतपाल, हंसराज व श्योपतराम ने भी सभा को संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें