रविवार, 18 सितंबर 2011

सिंध में डेंगू से ३८ की मौत


सिंध में डेंगू से ३८ की मौत

बाड़मेर बाड़मेर जिले की सरहद से लगते पकिस्तान के सिंध प्रान्तमें आई विनाशकारी बाढ़ के बाद फेली डेंगू बीमारी से अब तक ३६ जानो की मौत हो चुकी हें सीमापार के सूत्रों ने बताया की पाकिस्तान के लाहौर शहर में शनिवार देर रात डेंगू से एक और महिला की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

सीमापार के सूत्रों ने बताया कि डेंगू से पीड़ित 35 साल की खालिदा बीबी की मौत शनिवार देर रात एक अस्पताल में हुई। पंजाब सूबे की सरकार ने इस रोग पर काबू पाने के लिए आपात उपायों की घोषणा की है।

सूबे के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी प्रयोगशालाओं में रक्त जांच के लिए 90 रुपये का शुल्क निर्धारित कर दिया है। निजी प्रयोगशालाओं द्वारा इससे अधिक शुल्क वसूले जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें