रतन मटका खाईवाल के 02 एजेन्ट जुआ खेलते हुए गिरफतार
जैसलमेर राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जैसलमेर जिला मुख्यालय पर मटका खाईवाल को गिरफ्तार कर राशी बरामद की हें जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि कल दिनांक 17-09-2011 को सॉय सुचना मिली की गडीसर प्रोल के पास रतनमटका खाईवाल के एजेन्टों द्वारा पच्चियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को लाभ ओर एक को हानि हो रही है। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा वहॉ पहॅूच कर कार्यवाही की गई तो गडीसर प्रोल के पास जुआ खेलते हुए पाये जाने पर रतन मटका खाईवाल के 02 एजेन्ट प्रकाश पुत्र शैतानाराम जाति हरिजन नि0 मजदूर पाडा, जैसलमेर एवं नासिरखॉ पुत्र नजरेखॉ, मुसलमान नि0 बाडमेर को गिरफतार कर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा उनके पास से पच्चियॉ एवं जुआ राशि करिबन 2000/- रूपये बरामद की गई एवं उनके खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में 02 प्रकरण पंजीबद्व किये गये जिसका अनुसंधान श्री दुर्गाराम उनि एवं श्री डावराराम सउनि द्वारा किया जा रहा।
जैसलमेर राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जैसलमेर जिला मुख्यालय पर मटका खाईवाल को गिरफ्तार कर राशी बरामद की हें जिला पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया कि कल दिनांक 17-09-2011 को सॉय सुचना मिली की गडीसर प्रोल के पास रतनमटका खाईवाल के एजेन्टों द्वारा पच्चियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को लाभ ओर एक को हानि हो रही है। जिस पर पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा वहॉ पहॅूच कर कार्यवाही की गई तो गडीसर प्रोल के पास जुआ खेलते हुए पाये जाने पर रतन मटका खाईवाल के 02 एजेन्ट प्रकाश पुत्र शैतानाराम जाति हरिजन नि0 मजदूर पाडा, जैसलमेर एवं नासिरखॉ पुत्र नजरेखॉ, मुसलमान नि0 बाडमेर को गिरफतार कर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा उनके पास से पच्चियॉ एवं जुआ राशि करिबन 2000/- रूपये बरामद की गई एवं उनके खिलाफ 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत पुलिस थाना जैसलमेर में 02 प्रकरण पंजीबद्व किये गये जिसका अनुसंधान श्री दुर्गाराम उनि एवं श्री डावराराम सउनि द्वारा किया जा रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें