रविवार, 18 सितंबर 2011

भंवरी देवी अपहरण मामले में एक और नामजद

भंवरी देवी अपहरण मामले में एक और नामजद
जोधपुर। चर्चित सीडी से जुड़ी एएनएम भंवरी देवी को गायब हुए 18 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच, मामले में एक और व्यक्ति को नामजद किया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी शहाबुद्दीन के सहयोगी बलदेव उर्फ बलिया उर्फ कुम्भाराम को नामजद किया गया है। पुलिस ने बलदेव का फोटो जारी कर उसके बारे में जानकारी देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की है। बलदेव छोटा मोटा तस्कर है। वह ड्रग्स का धंधा करता है। पुलिस की टीमें शहाबुद्दीन तथा उसके साथी कापरड़ा निवासी बलिया की तलाश में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें