बुधवार, 21 सितंबर 2011

भंवरी ने लगाई थी पुत्री के डीएनए टेस्ट की गुहार

भंवरी ने लगाई थी पुत्री के डीएनए टेस्ट की गुहार

जोधपुर। चर्चित सीडी प्रकरण में अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी ने करीब नौ माह पहले एक विधायक से प्रेम सम्बन्धों का इजहार करते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक (शहर) कार्यालय में अपनी पुत्री का डीएनए टेस्ट करवाने की गुहार लगाई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुरोध पर विधायक की बहन ने समझा-बुझा कर भंवरी को शांत किया और अपने साथ घर ले गई। भंवरी की कथित सीडी में काबिना मंत्री के साथ इन विधायक का नाम भी चर्चा में है।

सूत्रों के अनुसार, भंवरीदेवी दिसम्बर में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के कार्यालय पहुंची। एएसपी एक महिला पुलिस अधिकारी को वहां बुला खुद वहां से निकल गए। महिला अधिकारी के पूछने पर एएनएम ने विधायक से अपने बेहद नजदीकी रिश्तों का जिक्र करते हुए अपनी पुत्री का डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की। पुलिस ने लिखित शिकायत देने को कहा तो भंवरी ने इनकार कर दिया। सूत्रों ने यहां तक बताया कि भंवरी की बात से सतर्क हुई पुलिस ने एसपी कार्यालय से ही फोन कर विधायक की बहन को बुलाया। बहन वहां आई और भंवरी को समझा बुझा कर अपने साथ ले गई।

उच्चस्तरीय टीम गठित
पुलिस महानिरीक्षक ने मंगलवार को भंवरीदेवी की तलाश के लिए उच्चस्तरीय टीम गठित की है। उधर, प्रकरण में गिरफ्तार सोहनलाल विश्नोई को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। भंवरी के पति अमरचन्द नट बुधवार से जिला कलक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठेगा।

धीमी पड़ी जांच
जयपुर. भंवरी देवी प्रकरण सीबीआई को सौंपने के बाद जांच गति धीमी हो गई है। केबिनेट मंत्री, विधायक व प्रभावशाली लोगों के नाम जुड़े होने के कारण पुलिस पर जांच में ढिलाई के आरोप लग रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें