बुधवार, 21 सितंबर 2011

सिंध में सर्प दंस के ४० हजार मामले .दवाओ की कमी...तस्वीरों में देखें

सिंध में सर्प दंस के ४० हजार मामले .दवाओ की कमी
 
















बाड़मेर पाकिस्तान के सिंध सूबे में आई बाढ़ के बाद सर्प दंश के रोगियों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। अब तक ४० हज़ार सर्प दंस के मामले भीं भीं अस्पतालों ओउर रहत शिविरों में दर्ज किये हें सर्प दंस के इन्जेक्सनो की कमी के चलते पीड़ित मौत के मुंह में समा रहे हें ,सीमा पर से जुड़े सूत्रों ने बताया की सिंध के थर रेगिस्तानी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाको में सर्प दंस के मामलो में लगातार इजाफा हो रहा हें रहत शिविर भी खुले आकाश टेल तथा रेगिस्तानी धोरो में होने के कारण सांपो का कहर बढ़ता जा रहा हें रेगिस्तानी धोरो में तो पिवाना संपो का जबरदस्त आंतक होने के कारन रहत शिविरों में लीग रात्रि को सौ नहीं प् रहे पिवाना सांप के डर के कारन लोग रत रत भर जाग कर पहरा दे रहे हें .लोग सर्प दंश से शिकार होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। सिंध सूत्रों के मुताबिक मरीजों की तादाद के मुकाबले अस्पतालों में सर्प दंश के उपचार के लिए काम आने वाला एंटी स्नैक वैक्सीन का टोटा हो गया है। ऐसे में इलाज एक चुनौती बन गया है। इधर थार वासी सिंध सूबे में रह रहे है अपने रिश्तेदारों के हाल जानने को बेताब है। बाढ़ आने के बाद वहां टेलीफोन संपर्क कट गया है।

इलाके में तीन से छह फीट पानी

थार पार सिंध के कई इलाकों में अभी भी तीन फीट से छह पानी भरा है। सूत्र बताते है कि ऐसे हालात में वहां वाहनों से जाना संभव नहीं है। इलाके के लोग परिवहन के लिए गधों का इस्तेमाल कर रहे है। सूत्र बताते है कि इलाके का जायजा लेने आए पाक प्रधानमंत्री गिलानी भी यहां आए थे लेकिन पानी के दबाव के चलते ज्यादा दूर तक नहीं जा पाए थे।

मुश्किल हो रहा है हाल जानना

थार में रह रहे लोगों का कहना है कि सिंध में आई बाढ़ के बाद वे पाकिस्तान में रह रहे अपने रिश्तेदारों के हाल चाल नहीं जान पा रहे है। बाड़मेर के तेजदान देथा बताते है कि उनके भाई एवं अन्य कई रिश्तेदार सिंध में रहते है। बाढ़ के बाद वहां संचार सिस्टम ठप हो गया है। कई स्थानों पर तो बीते कई दिनों से लाइट तक नहीं है। ऐसे में उनके हाल चाल जानने में दिक्कत आ रही है। खलीफा की बावड़ी के खुदा बख्श बताते है कि सिंध में उनके कुछ रिश्तेदारों को सांप काटने के बारे में जानकारी मिली है लेकिन दूरभाष पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।

पानी में काटते है सांप: मीरपुर खास के पास हाजी सालेगांव के दरिया खान ने र बताया कि उसके भतीजा रोशन गांव में भरे पानी से सुरक्षित जगह जा रहा था।

जहां उसको सांप ने डस लिया। दरिया खान ने बताया कि रेत मिले पानी में सांप नजर नहीं आता जिससे गांव के आसपास रहने वाले लोगों को भी सांप ने डस लिया।इंजेक्सन मिल नहीं रहे अस्पतालों में प्राथमिक उपचार के भी साधन पुरे नहीं हें .यैसे में बाढ़ प्रभावित लोगो के हल बेहाल हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें