एयर चीफ सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वायुसेना के विशेष विमान से उत्तरलाई एयरबेस पर पहुंचे। वहां उनकी अगवानी वायुसेना स्टेशन कमांडर और वायुसेना अधिकारियों ने की। बाद में उन्होंने एयरबेस का निरीक्षण कर लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रन,पायलटों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण,पाकिस्तान से सटी सीमा की हवाई सुरक्षा और सामरिक तैयारियों का ब्यौरा लिया।
अधिकारियों की बैठक लेने बाद उन्होंने पायलटों व वायुसैनिकों को संबोधित किया। उन्हें हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अधिक चौकस रहने को कहा। उन्होंने वायुसैनिकों के साथ बड़ा खाना लिया। दोपहर बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें