सोमवार, 26 सितंबर 2011

एयर चीफ ने उत्तरलाई एयरबेस का किया दौरा






एयर चीफ ने उत्तरलाई एयरबेस का किया दौरा


बाड़मेर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एन के बाऊनी ने सोमवार को पाकिस्तान सीमा के नजदीक स्थित फारवर्ड एयरबेस उत्तरलाई का दौरा किया। एयर चीफ बनने के बाद पहली बार आए बाऊनी ने उत्तरलाई एयरबेस पर सामरिक तैयारियों का जायजा लिया। वायुसेना अधिकारियों से पश्चिमी सीमा की हवाई सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।


एयर चीफ सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे वायुसेना के विशेष विमान से उत्तरलाई एयरबेस पर पहुंचे। वहां उनकी अगवानी वायुसेना स्टेशन कमांडर और वायुसेना अधिकारियों ने की। बाद में उन्होंने एयरबेस का निरीक्षण कर लड़ाकू विमानों के स्क्वाड्रन,पायलटों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण,पाकिस्तान से सटी सीमा की हवाई सुरक्षा और सामरिक तैयारियों का ब्यौरा लिया।


अधिकारियों की बैठक लेने बाद उन्होंने पायलटों व वायुसैनिकों को संबोधित किया। उन्हें हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अधिक चौकस रहने को कहा। उन्होंने वायुसैनिकों के साथ बड़ा खाना लिया। दोपहर बाद वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें