वडोदरा. दिल्ली से मुंबई ले जा रहे अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम की पुलिस ने पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में जम कर खातिरदारी की। खबर है कि अबु सलेम वीआईपी के तौर पर ट्रीट किया गया।
ट्रेन के जनरल कोच में पुलिस प्रोटेक्शन में सफर कर रहे अबु सलेम की खातिरदारी के लिए पुलिसवालों ने जनरल कोच पर कब्जा जमाया। सलेम को अमृतसर से मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ही से एसी कोच के पीछे वाले जनरल कोच में ले जाया रहा था। डॉन की खातिरदारी के लिए जनरल कोच में सफर कर रहे अन्य मुसाफिरों को भी पुलिसवालों ने भगा दिया। किसी को इस बात की भनक न लगे कि इस कोच में अबु सलेम जा रहा है, कोच की खिड़कियां भी बंद कर दी गईं।
दिल्ली से डॉन के पन्टर भी इसी कोच में सवार हो गये थे। रविवार सुबह जब ट्रेन वडोदरा पहुंची तब पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की दुहाई दे कर लोगों को कोच में नहीं घुसने दिया। इस पर नाराज मुसाफिरों ने जमकर हंगामा किया तब पता चला कि अबु सलेम इस कोच में है।
ट्रेन के जनरल कोच में पुलिस प्रोटेक्शन में सफर कर रहे अबु सलेम की खातिरदारी के लिए पुलिसवालों ने जनरल कोच पर कब्जा जमाया। सलेम को अमृतसर से मुंबई जाने वाली पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ही से एसी कोच के पीछे वाले जनरल कोच में ले जाया रहा था। डॉन की खातिरदारी के लिए जनरल कोच में सफर कर रहे अन्य मुसाफिरों को भी पुलिसवालों ने भगा दिया। किसी को इस बात की भनक न लगे कि इस कोच में अबु सलेम जा रहा है, कोच की खिड़कियां भी बंद कर दी गईं।
दिल्ली से डॉन के पन्टर भी इसी कोच में सवार हो गये थे। रविवार सुबह जब ट्रेन वडोदरा पहुंची तब पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा की दुहाई दे कर लोगों को कोच में नहीं घुसने दिया। इस पर नाराज मुसाफिरों ने जमकर हंगामा किया तब पता चला कि अबु सलेम इस कोच में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें