करंट लगने से दो भाइयों की मौत
करंट से बालक की मौत
फलसूण्ड। गांव में पुलिस थाने के सामने एक मकान के ऊपर से गुजर रही 11केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से बुधवार को एक बालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांव में पुलिस थाने के सामने स्थित गवारिया बस्ती में स्थित पंचायत की दुकान में किराए पर रह रहे मोहनराम गवारिया का 11 वर्षीय पुत्र कालूराम बुधवार को सुबह छत पर चढ़ा।
इस दौरान वह छत के ऊपर से निकल रही 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहंुचे और विद्युत निगम के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बाड़मेर निवासी दोनों फतेहगढ़ लखा गांव में माजीसा ग्रेनाइट में श्रमिक थे, जेसीबी का अगला हिस्सा लाइन से टकराने से हुआ हादसा, तीन श्रमिक घायल
फतेहगढ़ लखा गांव स्थित माजीसा ग्रेनाइट में बिजली का करंट लगने से दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन श्रमिक घायल हो गए।
झिनझिनयाली थाना प्रभारी सत्यदेव आड़ा ने बताया कि माजीसा ग्रेनाइट लखा में श्रमिक कार्यरत थे। उसी समय जेसीबी मशीन का अगला हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली की लाइन से टकरा गया। जिससे दो सगे भाई पुरखाराम (40) पुत्र जोगाराम तथा उमेदाराम (35) पुत्र जोगाराम निवासी बोला बाड़मेर की मौत हो गई। वहीं बाकाराम पुत्र हीरा राम तथा बालाराम पुत्र लालाराम जाट निवासी चाकू गुड़ामालानी बाड़मेर, नीम्बसिंह पुत्र फौजराज सिंह निवासी लखा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बाड़मेर ले जाया गया। जहां परिजनों को दोनों भाइयों की लाश सुपुर्द कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार जबर सिंह चारण घटना स्थल पर पहुंचे।
फतेहगढ़ लखा गांव स्थित माजीसा ग्रेनाइट में बिजली का करंट लगने से दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन श्रमिक घायल हो गए।
झिनझिनयाली थाना प्रभारी सत्यदेव आड़ा ने बताया कि माजीसा ग्रेनाइट लखा में श्रमिक कार्यरत थे। उसी समय जेसीबी मशीन का अगला हिस्सा ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली की लाइन से टकरा गया। जिससे दो सगे भाई पुरखाराम (40) पुत्र जोगाराम तथा उमेदाराम (35) पुत्र जोगाराम निवासी बोला बाड़मेर की मौत हो गई। वहीं बाकाराम पुत्र हीरा राम तथा बालाराम पुत्र लालाराम जाट निवासी चाकू गुड़ामालानी बाड़मेर, नीम्बसिंह पुत्र फौजराज सिंह निवासी लखा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बाड़मेर ले जाया गया। जहां परिजनों को दोनों भाइयों की लाश सुपुर्द कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार जबर सिंह चारण घटना स्थल पर पहुंचे।
फलसूण्ड। गांव में पुलिस थाने के सामने एक मकान के ऊपर से गुजर रही 11केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से बुधवार को एक बालक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांव में पुलिस थाने के सामने स्थित गवारिया बस्ती में स्थित पंचायत की दुकान में किराए पर रह रहे मोहनराम गवारिया का 11 वर्षीय पुत्र कालूराम बुधवार को सुबह छत पर चढ़ा।
इस दौरान वह छत के ऊपर से निकल रही 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहंुचे और विद्युत निगम के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें