कहने को मैं भी मुख्यमंत्री से कह सकता हूं, मगर आप सरकार के नुमाइंदे हो
बायतु विधायक कर्नल सोना राम चौधरी ने जननी शिशु सुरक्षा योजना के शुभारंभ के दौरान प्रभारी मंत्री पर निशाना साधते हुए खरी खरी सुनाई। विधायक कर्नल ने कहा कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों व संसाधनों की कमी है। इसके चलते मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। यह समस्या गंभीर है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से बात कर सकता हूं।च्द्मशज्द्म मगर आप सरकार के नुमाइंदे हो समस्या का समाधान कराओ। कर्नल ने कहा कि जिले में नहर का मीठा पानी मुहैया करवाने के लिए कई बड़ी परियोजनाएं बनीं, लेकिन अभी तक लोगों को मीठा पानी मयस्सर नहीं हुआ। इस स्थिति में केवल भाषण देकर तालियां बटोरने से कुछ नहीं होता। जनता से जो वादे सरकार ने किए हैं उसे निभाने की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें