गुरुवार, 15 सितंबर 2011

एक घंटे बाद पाया आग पर काबू

एक घंटे बाद पाया आग पर काबू

जैसलमेर आसनी पथ के बीच लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में बुधवार शाम करीब 5.30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि ट्रांसफार्मर के पास रखा अन्य सामान भी जल गया। दो दमकल वाहनों तथा आसपास के लोगों ने करीब एक घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे तक धधक कर जले ट्रांसफार्मर से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई तथा इससे जुड़ी सप्लाई डिस्कॉम ने काट दी। समय रहते काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।

क्षेत्र में फैली दहशत : आसनी रोड़ स्थित ट्रांसफार्मर में बुधवार शाम अचानक लगी आग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने का प्रयास पहले तो आसपास के लोगों ने किया लेकिन वह काबू में नहीं आई। बाद में नगरपालिका की दमकल पहुंची तथा करीब एक घंटे तक चली मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया गया। इस दौरान आसपास स्थित व्यवसायी भी अपनी दुकानों से बाहर आ गए तथा इस मार्ग से आवागमन भी बंद कर दिया गया था।

..और भी है खतरे: आसनी पथ के बीचो बीच लगे इस ट्रांसफार्मर जैसे शहर में कई ओर ट्रांसफार्मर भी खतरा बने हुए है। जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शहर में ग्रामीण बस स्टैंड, हनुमान चौराहा, गांधी चौक, गोपा चौक, शिव मार्ग, गांधी कॉलोनी सहित अन्य कई जगहों पर रिहायशी इलाकों में डिस्कॉम ने ट्रांसफार्मर लगा रखे है। इनमें सुरक्षा के नाम पर मात्र चारों तरफ तारबंदी ही की हुई है जो नाकाफी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें