ऑस्कर ने भरी ऐलिजाबेथ की मांग
जैसलमेर. सात समंदर पार स्पेन से आए ऐलिजाबेथ मोटे एवं ऑस्कर मंगलवार को हिंदू रिति रिवाज के अनुसार विवाह बंधन में बंधे। मंगलवार को स्पेनिश युगल का शास्त्रोत्क विधि से पंडित सुरेन्द्र बिस्सा ने विवाह संपन्न करवाया तथा शैलेन्द्र व्यास ने कन्यादान किया।
लुभाती है भारतीय शादियां
ऐलिजाबेथ व ऑस्कर ने बताया कि उन्होंने हिंदू रीति रिवाज से होने वाली शादी के बारे में काफी सुन रखा है। भारत भ्रमण के साथ ही जैसलमेर में शादी करना उनका पूर्व निर्धारित प्लान था। उन्होंने बताया कि वह हिंदू जीवन पद्धति से काफी प्रभावित है। साथ ही यहां होने वाली शादियों के उत्साह व उमंग को महसूस करना चाहते थे। अपनी शादी को कुछ रोचक व यादगार बनाने के लिए उन्होंने जैसलमेर में हिंदू रीति से शादी करने का मानस बनाया। ऐलिजाबेथ ने बताया कि वह आज इतनी खुश है कि अपनी खुशी बयान नहीं कर सकती। उसने इसे अपनी जिंदगी का एक यादगार लम्हा बताते हुए लिए गए सात वचनों को निभाने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें