बुधवार, 7 सितंबर 2011

बाबा की समाधि पर लाए 108 फीट लंबी ध्वजा

बाबा की समाधि पर लाए 108 फीट लंबी ध्वजा
पोकरण लोक देवता बाबा रामदेव के ६२7 वें भादवा मेले के दौरान जोधपुर से आए सोजती गेट संघ के मंगलवार को पोकरण पहुंचने से शहर के मुख्य मार्गो पर भारी भीड़ व रेलमपेल रही। जिसके चलते पोकरण में मेले जैसा माहौल हो गया। गत एक माह से परवान पर चढ़ा बाबा रामदेव का मेला जो अब अंतिम पडा़व पर पहुंच चुका है। मंगलवार को पोकरण पहुंचा सोजती गेट ३६ कौम का संघ पिछले ५१ वर्षों से लगातार बाबा के दर्शन के लिए पदयात्रियों के जत्थे के साथ जोधपुर से मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर से रवाना होकर दशमी को रामदेवरा पहुंचता है।

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी साथ चलते हुए पहुंचते हैं बाबा के द्वार: सोजती गेट संघ की संस्थापक छगनी देवी भार्गव ने बताया कि जोधपुर से सबसे पहले पदयात्री संघ के रूप में पिछले ५1 वर्षों से लगातार आ रहा है। उन्होंने बताया कि समय समय पर इसी संघ में से अन्य संघ अलग होकर छोटे संघों के रूप में जोधपुर से रामदेवरा पहुंचते हैं। छगनीदेवी ने बताया कि इस वर्ष संघ में 8 हजार से ज्यादा पदयात्री चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संघ में सभी जाति धर्म के लोग एक साथ चलते हंै तथा लंगर में एक साथ भोजन करके कौमी एकता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान संघ में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई के साथ किन्नर भी इस संघ के साथ बाबा के दर्शन करने आए हैं।

पोकरण में मनाते हैं बाबा का विवाह उत्सव

सोजती गेट संघ की ओर से प्रतिवर्ष पोकरण पंहुचने पर बाबा रामदेव का विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर बाबा रामदेव, नैतलदेव, श्रीकृष्णराधिका तथा गोपियों का स्वांग रचकर कस्बे के मुख्य चौराहों पर झांकी निकालकर ढ़ोल नगाड़ों के साथ गाते बजाते एक दूसरे पर रंग गुलाल छिड़ककर अपनी खुशी का इजहार करते हैं।

निभाई जाती है कोकंण डोरा व मेंहदी लगाने की परंपरा: मंगलवार को स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में आए सोजती गेट के सभी पदयात्रियों ने बाबा रामदेव विवाह के अवसर पर महिलाओं ने जहां हाथों में मेहंदी रचायी वहीं पुरूषों ने भी अपने हाथों में लाल रंग के धागे से बने कोकंण डोरे बांधे। इस अवसर पर अस्थायी मेला मैदान पर कोकंण डोरा व मेहंदीं बेचने वालों की दुकानों पर भारी भीड़ लगी हुई रही।

.जोधपुर सोजती गेट पैदल यात्री संघ में भगत की कोठी मित्र मंडल के यात्रियों द्वारा लाई गई दो १०८ फीट लंबी ध्वजा आकर्षण का केन्द्र बनी रही। लगभग 30 पदयात्रियों के कंधो पर उठाकर लाई जा रही इन दो ध्वजाओं को देखने के लिए पोकरण शहर के भी सैकड़ों लोग इकठ्ठे हो गए। संघ की संस्थापक छगनीदेवी ने बताया कि बुधवार को इस विशालकाय ध्वजा को बाबा रामदेव के मंदिर पर चढ़ाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें