रविवार, 4 सितंबर 2011

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे

विवाहिता ने आत्महत्या की

सांचौर। निकटवर्ती जाखल गांव में एक विवाहिता के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार जाखल निवासी जगमालाराम पुत्र मंशाराम गर्ग ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके पुत्र सुरेशकुमार की पत्नी सुआदेवी उर्फ गीगी ने शनिवार सुबह पांच बजे बाड़े में खड़े बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की
युवक की मौत

रामसीन। रामसीन-बीठन मार्ग पर शुक्रवार शाम को एक टै्रक्टर पलटी खा गया। जिससे उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौप दिया है।

पुलिस के अनुसार बीठन निवासी ऊकाराम भील ने मामला दर्ज कराया कि उसका पुत्र विजया उर्फ विजा (20) टै्रक्टर पर मजदूरी के लिए गया हुआ था। शाम करीब छह बजे वह अन्य मजदूरों के साथ टै्रक्टर में पत्थर भरकर रामसीन से बीठन की ओर जा रहा था। इस दौरान चालक हड़मता सरगरा ने टै्रक्टर को तेज गति व लापरवाही से चलाया। ऎसे में टै्रक्टर का संतुलन बिगड़ गया तथा वह सड़क किनारे खाई में जा गिरा। जिससे विजया के सिर में गहरी चोट आ गई तथा इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
समन्दर हिलोरने की रस्म निभाई
गुड़ाबालोतान। निकटवर्ती जोडा गांव में समन्दर हिलोरने की रस्म के मौके गांव के तालाब पर लोगों का हुजूम उमड़ा। गांव के तालाब पर घांची, कुम्हार, देवासी, मीणा, गाडोलिया लुहार समेत अन्य समाज की करीब छह सौ बहनों ने अपने भाइयों के साथ समन्दर हिलोरने की रस्म निभाई।

परम्परागत व नए परिधानों से सजी-धजी व सिर पर कलश धारण किए महिलाएं गीत गा रही थी। बहनों ने भाइयों के साथ तालाब में उतर कर समन्दर हिलोरने की रस्म निभाई। भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें