रविवार, 4 सितंबर 2011

एसपी ने ली क्राइम मीटिंग

एसपी ने ली क्राइम मीटिंग

जालोर। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने शनिवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। जिसमें अपराधों की समीक्षा करने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

कलक्ट्री सभागार में आयोजित मीटिंग में एक्टिव पुलिसिंग, रात्रि गश्त, तस्करी पर अंकुश लगाने समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों से अपराधों व अन्य जानकारी लेते हुए निर्देशित किया। बारहट ने कहा कि पुलिस विभाग को मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार काम करते हुए आमजन का विश्वास जीतना होगा व अपराधों पर अंकुश लगाना होगा। एएसपी यू.एल. छानवाल ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके जालोर पुलिस उप अधीक्षक देवकिशन शर्मा, सांचौर उप अधीक्षक राज्यवर्द्धनसिंह, भीनमाल उप अधीक्षक जयपाल यादव, एससी-एसटी सेल के उप अधीक्षक रामदेवसिंह डूकिया और कोतवाली प्रभारी अन्नराज राजपुरोहित समेत जिले के थाना प्रभारी मौजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें