जोधपुर। एसडीएम मुख्यालय कैलाश यादव को आकस्मिक निरीक्षण में दांतीवाड़ा सब मेडिकल सेंटर पर ताला लटकता मिला है। वहीं बिसलपुर अस्पताल में डाक्टर और एएनएम सहित आठ लोग अनुपस्थित मिले हैं। कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के निर्देश पर एसडीएम यादव आकस्मिक जांच करने जब दांतीवाड़ा पहुंचे तो वहां उन्हें मेडिकल सब सेंटर पर ताला लटकता मिला। यादव को बिसलपुर राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में डा. बीएस चौधरी,एएनएम शिवरी विश्नोई,टेक्नीशियन मुन्नालाल, डिस्पेंसरी स्टाफ हेमलता,कानाराम श्रीमती कीर्ति भाटी सहित कुल 14 में से आठ लोग अनुपस्थित मिले।
एसडीएम (पूर्व ) जुगलकिशोर टाक ने बताया कि कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के निर्देश पर बुधवार को अचानक प्रारंभिक शिक्षा विभाग में उपस्थिति जांची जहां 41 में से 16 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसके बाद खांडा फलसा आयुर्वेद अस्पताल में 34 में से 3 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सहायक अभियंता जलदाय विभाग के कार्यालय में 111 में से 13 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं डिस्कॉम के सहायक अभियंता सरदारपुरा कार्यालय में में 28 में से 7 तथा वरिष्ठ अभियंता ,इंजीनियरिंग कॉलेज कार्यालय ,रातानाडा में 17 में से 1 कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें