बुधवार, 21 सितंबर 2011

पाक कोर्ट ने 7 को सुनाई फांसी की सजा


पाक कोर्ट ने 7 को सुनाई फांसी की सजा

पाकिस्तान की एक अदालत ने दो भाईयों को चोरी के इलजाम में सार्वजनिक रूप से बेरहमी से पीट-पीट कर मारने के एक मामले में बुधवार सात लोगों को मौत की सजा सुनाई। गौरतलब है कि कुछ समय पहले पाकिस्तान में दो भाईयों मगीज बट (17) और मुनीब बट (15) को चोरी का झूठा इलजाम लगाकर भीड़ ने दिन के समय खंभों से लोहे की छड़ों और डंडों से बुरी तरह पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था।

चौंकाने वाली बात ये हैं कि इस घटना को कई टीवी चैनलों ने जहां अपने कैमरे पर कैद किया वहीं पुलिसकर्मी मूक दर्शक बन कर खड़े रहे। सरकारी वकील शकील ठाकुर ने बताया कि अदालत ने इस मामले में सात लोगों को मौत और छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है जबकि पांच लोगों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

ठाकुर ने बताया कि वह न्यायालय के इस निर्णय से संतुष्ट हैं लेकिन जिन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है उन्हें मृत्युदंड दिलवाने के लिए आगे अपील करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को घटना के समय मौजूदगी के बावजूद अपने दायित्वों को निभाने में अक्षम रहने के आरोप में तीन तीन वर्ष की सजा सुनाई गई है। हालांकि न्यायालय के निर्णय से कई लोग अभी भी संतुष्ट नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि सबूतों का हवाला देकर कई आरोपियों को सजा नहीं दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें