बुधवार, 21 सितंबर 2011

भंवरी प्रकरण में पूर्व उप जिला प्रमुख का नाम


बिलाड़ा। अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी मामले में पूर्व उप जिला प्रमुख का नाम भी सामने आया है। पुलिस ने पूर्व उप जिला प्रमुख को भंवरी देवी से संबंध के आरोप में बुधवार को पूछताछ की। इस बीच, जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा के खिलाफ सिविल न्यायालय में दायर परिवाद पर सुनवाई कल तक के लिए टल गई है। न्यायाधीश ने अमरचंद के वकील पारस चौहान व सी.आर. चौधरी को आरोप से संबंधित दस्तावेज लाने को कहा तो उन्होंने कल तक का समय मांगा।

भवंरी देवी के पति अमरचंद ने यहां सिविल न्यायालय में परिवाद दायर कर जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा पर पत्नी भंवरी के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या करने का आरोप लगाया था। मंत्री पर भंवरी को ब्लैकमेल करने तथा पुलिस पर प्राथमिकी सही ढंग से दर्ज नहीं करने व धमकाने का आरोप भी लगाया गया था। परिवाद में कहा गया था कि कुछ वर्ष पहले तबादले को लेकर भंवरी महिपाल मदेरणा पुत्र परसराम मदेरणा से मिली थी। तबादला कराने के बाद मंत्री महिपाल भंवरी को फोन करने लगे तथा किसी न किसी बहाने से बुलाते। इस दौरान साजिशन भंवरी की अश्लील फोटो व सीडी बना ली।

महिपाल व उनके साथी एएनएम को मनपंसद जगह बुलाते और मना करने पर सीडी उजागर करने व नौकरी से निकलवाने की धमकी देते। भंवरी ने महिपाल व उनके लोगों के साथ संबंध बनाने से मना कर दिया। आरोपी मदेरणा तथा उनके साथी डरा-धमका उससे बलात्कार करने लगे। एएनएम ने शारीरिक शोषण नहीं रूकने पर शिकायत की धमकी दी तो इन्होंने उसका अपहरण करवाकर संभवतया उसकी हत्या करा दी।

पुलिस पर उठाई अंगुली

परिवाद में अमरचंद ने कहा कि भंवरी के गायब होने की शिकायत करने पर पुलिस ने उसे धमकाया। पुलिस ने कहा, चुपचाप गुमशुदगी रिपोर्ट लिखवा दे, वरना जिसका तू नाम ले रहा है, वह तुम्हें व परिवार को मरवा देंगे। बावजूद मैंने रिपोर्ट लिखकर दी। रिपोर्ट में भी राजनीतिकरसूखदारों के नाम हटवा दिए। पुलिस ने सही तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की और न ही सही अनुसंधान कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें