गुरुवार, 22 सितंबर 2011

मंसूर अली खान पटौदी का निधन

मंसूर अली खान पटौदी का निधन

जयपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं बॉलीवुड एक्टर सैफ व सोहा अली के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी का गुरूवार शाम को निधन हो गया। 71 वर्षीय पटौदी लम्बे समय से बीमार थे। उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली।

उन्हें 16 सितंबर को हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। पटौदी को अगस्त में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी जांच से पता लगा था कि उनके फेफडों में संक्रमण है जिसके कारण उनके दोनों फेफडों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन नहीं पहुंच पा रही थी।

उनके परिवार में पत्नी शर्मिला टैगोर, पुत्र सैफ अली खान और दो पुत्रियां सोहा और सबा अली खान हैं। पटौदी के निधन की खबर के साथ ही क्रिकेट और खेल जगत में शोक व्याप्त हो गया।

भोपाल में 5 जनवरी 1941 को पैदा हुए पटौदी का 9वें और अंतिम नवाब के रूप में भी जीवन काफी आकर्षक रहा। 1971 में संविधान में 26वें संशोधन के बाद देश में शाही इंटाइटमेंट समाप्त कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी मंसूर अली खान को लोग टाइगर पटौदी के नाम से जाने-पहचाने जाते रहे। लेकिन बाद में उनकी पहचान बना क्रिकेट।

टाइगर ने दाहीने हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज के रूप में 46 टेस्ट मैच खेले। 20 वर्ष की उम्र में क्रिकेट कॅरियर शूरू करने वाले पटौदी ने भारत के लिए 1961 से 1975 के बीच क्रिकेट खेला। एक कार दुर्घटना में उनकी दाई आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई थी।

1962 में पटौदी ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली। उनका बल्लेबाजी औसत 34 था और उनकी कप्तानी में भारत ने 40 मैच खेले। इनमें से 9 मैच ही जीता पाए। उन्होंने 1970 में कप्तान छोड़ दी और 1975 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

अर्जुन और पदमश्री अवॉर्ड भी

1964 में पटौदी को अर्जुन अवॉर्ड से दिया गया। यही नहीं 1967 में भारत सरकार की ओर से उन्हें पदम श्री से भी नवाजा गया।

बेटा-बेटी ने फिल्मों में बनाया कॅरियर

27 दिसम्बर 1969 को मंसूर पटौदी ने फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की। शर्मिला से उन्हें सैफ अली खान(बॉलीवुड अभिनेता), सोहा अली खान(बॉलीवुड अभिनेत्री) और सबा अली खान(ज्वैलरी डिजाइनर) तीन संतान हुईं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें