गुरुवार, 22 सितंबर 2011

फ्रांस एयर चीफ ने जैसलमेर में देखी हवाई ताकत



फ्रांस के एयर चीफ जिग पॉल ने जैसलमेर एयरबेस पर सामरिक तैयारियों और हवाई ताकत का जायजा लिया। सीमा की हवाई सुरक्षा मसले पर एयरफोर्स अधिकारियों से महत्वपूर्ण मंत्रणा की। उनकी इस यात्रा को सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोपहर बाद वे वापस दिल्ली लौट गए। जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन को अपग्रेड करने के बाद किसी विदेशी एयर चीफ की पहली यात्रा है।


फ्रांस एयर चीफ पॉल एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बुधवार शाम विशेष विमान से जैसलमेर एयरबेस पर पहुंचे थे। वहां उनकी अगवानी जैसलमेर के एयर कमोडोर एके रथ ने की। रात को उनके सम्मान में विशेष भोज रखा गया था। गुरुवार सुबह उन्होंने जैसलमेर एयरबेस पर एक महत्वपूर्ण स्क्वाड्रन का निरीक्षण कर सामरिक तैयारियों का जायजा लिया। बाद में उन्होंने एयरफोर्स अधिकारियों से नए विमानों से लेकर लेकर नई उपकरणों के बारे में विचार विमर्श किया।


उन्होंने हवाई सीमा की सुरक्षा के बारे में भी बातचीत की। साथ ही फलौदी एयरबेस के बारे में जानकारी ली। दोपहर में लंच लेने के बाद जिंग पाल दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आपसी रक्षा सहयोग व तकनीकी के अदान प्रदान करने के लिए मित्र राष्ट्रों के एयर चीफ व आर्मी चीफ जोधपुर एयरबेस का दौरा करते रहे है। पोकरण में होने वाले वायु शक्ति अभ्यास में भी विदेशी एयर चीफ शामिल होते है,मगर पहली बार जैसलमेर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना की ताकत का आकलन करने विदेशी एयर चीफ आए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें