गुरुवार, 22 सितंबर 2011

जैसलमेर,जिला पुलिस द्वारा अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत होटल प्रबंधकों की बैठक


अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत होटल प्रबंधकों की बैठक 

जैसलमेर,जिला पुलिस द्वारा जिले में आने वाले समस्त देशी/विदेशी पर्यटको की सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे ॔॔अतिथि देवो भव॔॔ अभियान के तहत आज दिनांक 2209-2011 को सॉय 04.00 बजे शहर एवं शहर के नजदीक स्थित समस्त होटल प्रबंधक/संचालको की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है। जिसमें मन पुलिस अधीक्षक के अलावा श्री गणपतलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री मुकेश चावडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, श्री कैलाश मेघवाल उनि प्रभारी जिला विशेष शाखा, एवं होटलो प्रबंधक/संचालक शरीक हुऐ। 
जिला पुलिस अधीक्षक ममता बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक में होटल प्रबंधको/संचालको से आने वाले सिजन से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर विचारविर्मश हुआ तथा पर्यटको को परेशान एवं उनके साथ लूटपाट करने वाले के विरूद्ध की जाने वाली कानून कार्यवाही के बारे में भी जानकारी दी। उक्त बैठक में समस्त होटल प्रबंधको/संचालको को निर्देशित किया गया कि वह शहर में सकि्रय लपकों को किसी भी प्रकार सहयोग न देवे तथा लपकागिरी बंद करने हेतु पुलिस का सहयोग करे, होटल में ठहरने हेतु आने वाले पर्यटकों की सम्पूर्ण जानकारी रखे, अगर कोई संदिग्ध पाया जावे तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को देवे, होटल की सम्पूर्ण सुचना निर्धारित प्रपत्र में देवे व उसे सत्यापित करके ही देवे, होटल में ठहरने वाले पर्यटक सफारी हेतु निर्धारित रूट से ही जावे अन्य प्रतिबंधित क्षैत्र में नहीं जावे, होटलों में सीसी टीवी कैमरों की व्यवस्था की जावे, चीनी/बंगलोदेशी पर्यटको पर विशेष रूप से ध्यान दिया जावे, सम में स्थित रिसोर्ट में ठहरने वाले पर्यटको की सूचना भी निर्धारित प्रपत्र में भिजवावे इसके अलावा कैमल सफारी में महिला पर्यटकों के साथ राईडर नहीं बैठे तथा होटलो में पदस्थापित समस्त स्टॉफ का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। 


यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दूसरे दिन 43 चालान 

जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर चालाये जा रहे अभियान के दूसरे दिन भी ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहनों विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें 43 वाहन चालकों के खिलाफ एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई तथा इसके साथसाथ समझाईश भी की गई कि वह भविष्य में किसी भी प्रकार की लापवारवाही न बरते तथा उनको बताया गया कि पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने हेतु तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगाने हेतु किया जा रहा है। इसलिए वह भी अपना इसमें पूर्ण सहयोग करे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें