मंगलवार, 20 सितंबर 2011

गोपालगढ़ में फंसा पोस्टमार्टम का पेंच


गोपालगढ़ में फंसा पोस्टमार्टम का पेंच

जयपुर/भरतपुर। गोपालगढ़ में दो समुदायों के बीच हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन की ओर से सोमवार रात को शवों का पोस्टमार्टम करने संदेश देते हुए अमले को सतर्क रहने को कहा गया लेकिन लंबे इंतजार के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई मंगलवार को होने की बात कह कर टाल दी गई। पोस्टमार्टम नहीं होने का मुख्य कारण मृतकों के परिजनों का आने से इनकार करना बताया जा रहा है। इधर, भारतीय जनता पार्टी के पांच सदस्यीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज इलाके का दौरा करेगा।

कस्बा गोपालगढ़ में दो पक्षों के बीच छह दिन पहले हुए झगड़े के दौरान आठ लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों के शवों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। राजकीय अस्पताल के शव गृह में डीप-फ्रिज की व्यवस्था नहीं होने के चलते शवों के सड़ने की आशंका बढ़ने पर जिला कलक्टर की ओर सोमवार रात करीब दस बजे अस्पताल प्रशासन को पोस्टमार्टम के लिए तैयार रहने का संदेश भेजा गया। इस पर अस्पताल प्रशासन की ओर से रात करीब दो बजे तक मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार भी किया गया लेकिन नहीं आए।

आरबीएम अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरी सिंह यादव ने बताया कि जयपुर के एसएमएस से आए चिकित्सा दल की ओर से गत रविवार को एक शव का पोस्टमार्टम किया गया है। शेष्ा छह शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों की ओर से इनकार कर देने के कारण रोक दी गई है। फिलहाल, जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

मांगों पर महापंचायत आज : क्षेत्र के गांव दीना में एक पक्ष की ओर से आज दोपहर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के चलते प्रशाासनिक सतर्कता तेज कर दी गई है। जानकारी के अनुसार महापंचायत में मृतकों को शहीद का दर्जा देते हुए 25 लाख रूपए का मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, शहीद स्मारक को 50 लाख रूपए की राशि स्वीकृत करने सहित अन्य मांगों पर चर्चा होगी।

आज आएगा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल : गोपालगढ़ कांड पर सियासत भी तेज हो गई है। आज दोपहर भाजपासांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन के नेतृत्व में क्षेत्र का दौरा करेगा। इस दल में जालौर के सांसद देव जी, मेरठ सांसद राजेंद्र, आगरा सांसद रामशंकर, पार्टी प्रदेश महामंत्री सतीश पूनियां, विधायक डॉ. दिगंबर सिंह आदि शामिल होंगे।

कुछ कस्बों में हालात सामान्य : गोपालगढ़ व कैथवाड़ा को छोड़कर आसपास के अन्य कस्बों में हालात सामान्य होते नजर आ रहे है। कामां, पहाड़ी, जुरहरा, सीकरी आदि कस्बों के बाजार आज सुबह खुल गए। जबकि गोपालगढ़ व कैथवाड़ा में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग लेकर व्यापारियों की ओर से बाजार को बंद रखा गया। इसके अलावा कर्फ्यू में ढील के दौरान रोडवेज बसों का संचालन भी आज से शुरू कर दिया गया।












कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें