मंगलवार, 20 सितंबर 2011

जैसलमेर ...आठ बजे के बाद खुलने वाले शराब के ठेको पर सख्त कार्यवाही

दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस का अभियान

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने जिले बढाती सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलने तथा सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के उद्देश्य से विशेष योजना बनाई हें उन्होंने बताया की जिले में सड़क दुर्घटनाओ के बढ़ाते ग्राफ को कम कारन तथा उस पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना अधिकारियो को निर्देश दिए गए हें
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जिले के थानाधिकारियों/यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जिले में आये दिन होने वाली दूर्घटनाओ को ध्यान में रखते हूए दिनांक 2109-2011 से 3009-2011 तक के दौरान जिला स्तर पर एक अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावे तथा इसी के साथ उनसे समझाईश भी की जावेगी कि वह भविष्य में इन बातों को अपने कार्य व्यवहार में लेकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी इसमें पुलिस का सहयोग करें। पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं एवं अभियानों से जनता को ही सुविधाजनक यातायात व्यवस्था मिल पायेगी तथा दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पायेगा।




आठ बजे के बाद खुलने वाले शराब के ठेको पर सख्त कार्यवाही

 जिला जैसलमेर पुलिस अधीक्षक द्वारा सरकारी नियमोके विरुद्ध रात्री आठ बजे के बाद खुली शराब की दुकानों पर गाज गिराने की तयारी हें .पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की सर्कार के आदेशो के विपरीत नियम कानून तोड़ कर रात्री आठ बजे के बाद खुली रखने वाली शराब की दुकानों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जायेगा.उनके द्वारा समस्त जिले के वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में संचालित समस्त शराब के ठेको पर विशेष ध्यान दिया जावे कि वह राज्य सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए अपने ठेको संचालन करे तथा वह अपने शराब के ठेको को आठ बजे के बाद किसी भी हालत में न खोले। अगर कोई भी शराब का ठेका आठ बजे के बाद खुला हुआ पाया जावे तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में ली जावे।



अनूठी पहल करते हुए बाल वाहिनी बैठक का आयोजन

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने अनूठी पहल करते हुए अपने कार्यालय में बालक बालिकाओ तथा विद्यालयी छात्र छात्राव को यातायात नियमो की जानकारी देने के लिए यातायात अधिकारियो.जिला शिक्षा अधिकारी.परिवहन विभाग के अधिकारिओ के साथ विशेष जानकारी प्रदान की गयी.पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के कार्यालय में कल दिनांक १९..०९.२०११ को बाल वाहिनी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर, शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंम्भिक तथा शहर जैसलमेर में स्थित समस्त स्कूलों के प्राचार्य व आम जनता के मनोनयन सदस्य एवं पुलिस अधिकारी/प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर उपस्थित हुऐ। उक्त बैठक में उपस्थितगण से वर्तमान की यातायात व्यवस्था तथा प्राइमरी एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं के छात्र छात्राओं के परिवहन बाबत विचार विमर्श किया गया। सभी उपस्थित अधिकारियों/पदाधिकारियों ने विधार्थियों के सुरक्षित, सुचारू एवं सुविधायुक्त परिवहन में सहयोग करने का संकल्प दोहराया एवं विभिन्न मुद्दों पर विचारविमर्श किया गया एवं कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें