विधायक सहित तीन लोग घायल, सीकर में फतेहपुर के पास हुआ हादसा
श्रीगंगानगर। जयपुर से अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर) लौट रहे माकपा विधायक पवन दुग्गल की बोलेरो गाड़ी सोमवार सुबह सीकर जिले में फतेहपुर के पास ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उनके ड्राइवर जसकाबिल सिंह की मौत हो गई, जबकि विधायक व उनके गनमैन सहित तीन लोग घायल हो गए। यहां पहुंची जानकारी के अनुसार विधायक दुग्गल अनूपगढ़ में होने वाले मंडी समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव में वोट डालने आ रहे थे। सोमवार सुबह वे जयपुर से रवाना हुए थे।
हादसे के बाद चारों को फतेहपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में विधायक, उनके गनमैन व तीसरे व्यक्ति को सीकर के सिविल अस्पताल में रैफर किया गया। यहां हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक के परिजन व माकपा पदाधिकारी सीकर के लिए रवाना हो गए।
हादसे के बाद चारों को फतेहपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया गया। बाद में विधायक, उनके गनमैन व तीसरे व्यक्ति को सीकर के सिविल अस्पताल में रैफर किया गया। यहां हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक के परिजन व माकपा पदाधिकारी सीकर के लिए रवाना हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें