सोमवार, 26 सितंबर 2011

इस महिला के अनैतिक संबंधों के कारण राजनीति में आई तूफान

 अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की दौड़ में रही सारा पैलिन इन दिनों चर्चा में हैं। लेखक जो मैकगिनिस ने अपनी पुस्तक 'द रोग : सर्चिंग फॉर द रीयल सारा पैलिन' में आरोप लगाया है कि पैलिन ने अपने पति टोड पैलिन को धोखा दिया और एक बास्केट बॉल खिलाड़ी ग्लेन राइस के साथ रात बिताई और कोकिन का सेवन किया।



वेबसाइट एशलेमेडिसन डॉट कॉम ने सारा को ऑफर दिया है कि यदि वह पति को धोखा देने और एक बास्केट बॉल खिलाड़ी से अनैतिक संबंध रखने के आरोप संबंधी मामले में झूठ पकड़ने वाली जांच में खरी साबित होती हैं तो उन्हें 10 लाख डॉलर दिए जाएंगे।

सारा ने आरोप को खारिज किया है। सारा के पति टोड ने पुस्तक को घिनौना और कीचड़ उछालने वाला बताया है।

किताब में सारा के बारे में कहा गया है कि उन्होंने टोड से शादी से करीब नौ माह पहले जब वह न्यूजरीडर थीं, तब उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्र रहे राइस के साथ यह रात बिताई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें