रविवार, 18 सितंबर 2011

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, देर रात उठाया शव

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, देर रात उठाया शव

नर्मदा नहर में युवक का शव मिलने का मामला, परिजनों ने थाने के समक्ष शव रख किया प्रदर्शन, समझाइश के बाद देर रात माने परिजन, हत्या का मामला दर्ज, परिजनों ने दी नामजद रिपोर्ट
सांचौर क्षेत्र में नर्मदा नहर में शुक्रवार को मिले युवक के शव के शव के मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस थाने के समक्ष शव को रखकर प्रदर्शन किया। साथ ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दिन को डेडवा सरहद में नर्मदा नहर में एक युवक बाबूलाल (32) पुत्र लादुराम निवासी सरनाऊ का शव मिला था। जिस पर पुलिस ने शव बरामद कर इसका पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीण और परिजन हत्या का आरोप लगाकर शव को पुलिस थाने के समक्ष लेकर बैठ गये तथा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप था कि आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। परिजन और ग्रामीण आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़ गये। जिस पर पुलिस उप अधीक्षक राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ और थानाधिकारी गोपसिंह देवड़ा ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइश की। पुलिस अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद रात करीब दस बजे परिजन सहमत हुए और जाम हटा लिया।

यह था मामला

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाबूलाल ने मुखबिरी कर पुलिस को शराब तस्करों की सूचना दी थी। तब से शराब तस्करों व मृतक के बीच रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर तस्करों ने उससे मुखबिरी के रुपए मांगे और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने रानीवाड़ा पुलिस पर भी आरोप लगाया कि उसने मुखबीर की सूचना का खुलासा व तस्करों को मुखबीर के नाम, पता व मोबाइल नंबर दिए।

हत्या का मामला दर्ज

इस मामले में थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। बुधाराम पुत्र लादुराम विश्नोई निवासी सरनाऊ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरे भाई बाबूलाल की योजनाबद्ध तरीके से जयकिशन पुत्र वरींगाराम जांगू निवासी कोटड़ा, रमेश पुत्र भगवानाराम विश्नोई निवासी खारा, माना राम पुत्र आसु राम विश्नोई निवासी कोटड़ा, रघुनाथ पुत्र आसु राम विश्नोई निवासी कोटड़ा, सुरेश पुत्र ठाकराराम विश्नोई निवासी कोटड़ा, मोती सिंह पुत्र सादुलसिंह राजपूत निवासी कुकावास ने अपहरण कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें