रविवार, 18 सितंबर 2011

मल्लिका का मोदी पर घूस देने का आरोप

मल्लिका का मोदी पर घूस देने का आरोप malliks-sarabhai.jpg
अहमदाबाद। मशहूर नृत्यांगना और सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मल्लिका ने आरोप लगाया है कि गुजरात दंगों को लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका की प्रक्रिया को रोकने के लिए मोदी ने उनके वकीलों को घूस देकर स्टेट फंड का दुरूपयोग किया था।
malliks-sarabhai.jpg
मल्लिका ने 2002 के गुजरात दंगों में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। मल्लिका का कहना है कि 2002 में मोदी ने उस समय के राज्य आईबी प्रमुख आरबी श्रीकुमार और आईपीएस संजीव कुमार को फोन कर वकीलों को 10 लाख रूपए की घूस देने को कहा था। भट्ट उस वक्त श्रीकुमार के मातहत काम कर रहे थे। मल्लिका ने मीडिया को जीटी नानावती और अक्षय मेहता आयोग के सामने श्रीकुमार की ओर से दाखिल हलफनामे की कॉपी दिखाते हुए यह बात कही।

मल्लिका के मुताबिक नानावती आयोग के समक्ष गवाही के दौरान संजीव भट्ट ने भी मोदी की ओर से घूस देने की बात कही थी। मल्लिका के मुताबिक उन्होंने नानावती आयोग से भट्ट और उनके बॉस श्रीकुमार से क्रॉस एग्जामिनेशल के लिए कहा था। आयोग ने मल्लिका की दलील को ठुकरा दिया। इसके बाद मल्लिका ने आयोग से कहा कि वह श्रीकुमार को हलफनामा दाखिल करने को कहे। आयोग ने इसकी अनुमति दे दी। इसके बाद श्रीकुमार ने आयोग के समक्ष हलफनामा दाखिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें