रविवार, 18 सितंबर 2011

गे पार्टी पर छापे में पकड़ी गईं बॉबी डार्लिंग

मुंबई।। मुंबई पुलिस ने शनिवार देर रात गे पार्टी पर छापा मारकर टीवी पर्सनैलिटी बॉबी डार्लिंग समेत 110 लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि, बाद में सभी को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया।
bobby darling.jpeg
जानकारी के मुताबिक यह गे पार्टी अंबोली इलाके के स्पैनिश विला होटेल में चल रही थी। मुंबई पुलिस के मुताबिक इस पार्टी के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री की गई थी। टिकट 450 रुपये में बेचे गए थे। पुलिस ने पार्टी में मौजूद बॉबी डार्लिंग सहित 100 लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में बॉबी डार्लिंग समेत सभी को 1200 रुपये का फाइन लगाकर छोड़ दिया गया।

चर्चित फिल्म और टीवी ऐक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग का वास्तविक नाम पंकज शर्मा है। वह सेक्स चेंज करवाकर पंकज शर्मा से बॉबी डार्लिंग बनी हैं। उधर, आयोजकों ने कहा कि उनकी पार्टी गैरकानूनी नहीं थी। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि गे होने के कारण उनको टारगेट किया जा रहा है। पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि देर रात तक पार्टी चलने की वजह से कार्रवाई की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें