सोमवार, 26 सितंबर 2011

वह कोई खाना नहीं खाता, केवल ब्रेस्ट मिल्क पर ज़िंदा

वह कोई खाना नहीं खाता, केवल ब्रेस्ट मिल्क पर ज़िंदा है। हैरत की बात यह है कि वह कोई बच्चा नहीं है, वह 6 फुट 4 इंच का एक व्यक्ति है, जो केवल अपनी पत्नी का दूध पीकर जीवित है।

बाज़ार में जब ब्रेस्ट मिल्क आइसक्रीम ने धूम मचाई थी तो सभी ने सोचा कि इससे आगे कुछ नहीं हो सकता। लेकिन यह कहानी इससे भी आगे की है, जिसमें व्यक्ति केवल अपनी पत्नी का दूध पीकर ही जीवित है।

अपने ब्लॉग पर लिखते हुए कर्टिस ने बताया कि वह एक 9 महीने की बच्ची का पिता है और वह बच्ची के पैदा होने के बाद से वह अपनी पत्नी का दूध पीता है। कर्टिस ने बताया कि वह ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि वह जान सके कि पत्नी का दूध पीने से उसके शरीर पर क्या असर पड़ रहा है।

अमेरिका के निवासी कर्टिस की लंबाई 6 फीट 4 इंच है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनके अनुसार उन्हें पूरे दिन में 2,000 कैलोरी की आवश्यकता होती है और इसकी पूर्ति 66 आउंस ब्रेस्ट मिल्क से हो जाती है।

कर्टिस का ब्लॉग लिंक http://donthaveacowcurtis.blogspot.com/ है। हालांकि इस लिंक पर क्लिक करने पर अब इनका ब्लॉग खुल नहीं रहा है। (ख़बर का स्त्रोत parentdish.co.uk है।)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें