सब जूनियर जूडो में बाड़मेर तृतीय चैंपियनबाड़मेर
56वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूडो एवं कुश्ती प्रतियोगिता के (छात्रा) वर्ग में बाड़मेर तृतीय चैंपियन रहा। तलवडी सेक्टर कोटा में आयोजित जूडो प्रतियोगिता के (छात्रा) वर्ग में 40 किग्रा में पूरो, 44 किग्रा में रीता, जोगेश्वर कुआं, अर्जुन की ढाणी ने रजत पदक जीता। इसी तरह 23 किग्रा में देवकी नोख की टीम ने कांस्य पदक जीत 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।(छात्र) वर्ग 25 किग्रा में जयसिंह रजत पदक, 40 किग्रा में लुंबाराम, जेठाराम बेनीवाल की ढाणी, 50 किग्रा में लक्ष्मण कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में 38 किग्रा में प्रकाश चंद्र वाधा, 49 किग्रा में भंवराराम कोसरिया ने कांस्य पदक जीत जिले का नाम रोशन किया। दल के बाड़मेर पहुंचने पर खिलाडिय़ों का मुंह मीठा कर माल्यार्पण से स्वागत किया।जिला दलाधिपति चिमाराम जूडो कोच (छात्र) देवेंद्र मायला (छात्रा), दल प्रभारी (छात्र) खीयाराम कुंकणा, दल प्रभारी बुधराराम (छात्रा), मीरा चौधरी, कुश्ती कोच रणजीत सिंह एवं प्रतिभाओं का एनसीसी कर्नल रामलाल सियाग, गोलिया के पूर्व सरपंच देवाराम सारण, अधिवक्ता सोहनलाल थोरी, व्याख्याता रमेश गोदारा, लक्ष्मण खत्री, वरिष्ठ शिक्षक तोगाराम गोदारा ने स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए कर्नल रामलाल सियाग ने उप्रावि की बाल प्रतिभाओं को जूडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर नींव का पत्थर बताया। उन्होंने कहा गांवों में महंगे संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाते लेकिन नन्हें-मुन्ने बालक अपनी हिम्मत के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।
गोलिया के पूर्व सरपंच देवाराम सारण ने विश्वास दिलाया कि मेट उपलब्ध करवाने के लिए सांसद एवं विधायक से मांग की जाएगी। जूडो जिलाधिपति चिमाराम ने सभी को धन्यवाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें