जनसंवाद से मिलती हैं सरकारी सेवाओं को मजबुती : कांता जोाी
उरमूल ट्रस्ट और सेव द चिल्ड्रन के सहयोग से गांव काहला की आंगनबाडी में जनसंवाद का आयोजन किया गया । जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक श्रीमतिकाता जोशी ने जनसमुदाय और सरकारी संस्थानों के मध्य नियमित और मजबूत संवाद कायम होना जरूरी है। उरमूल ट्रस्ट के जिला परियोजना समन्वयक अशोक शर्मा ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुये आंगनबाडी और एएनएम सबसेंटर में छुटे हुये लाभार्थीयों को सेवाओं से जुड़वा कर लाभ पहुॅचाया गया। उन्होने स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं की पहुच को अंतिम लाभार्थी तक पहुंचाने हेतु किये जा सकने वाले विभिन्न प्रयासों और सरकारी योजनाओं में जनसमुदाय की भागीदारी को ब़ावा देने पर जोर दिया।
उरमूल प्रतिनिधी जयराम पंवार और द्वारकाराम ने जनसंवाद के दौरान आंगनबाडी केन्द्र और सब सेंटर पर उपलबध विभिन्न पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं से जनसमुदाय को अवगत कराया गया।
जनसंवाद में गांव से आंगनबाडी कार्यकर्ता गोमती देवी, आशा सहयोगिनी मीनादेवी, सहायिका देवकी और सामाजिक कार्यकर्ता बरजांगराम ने सहयोग प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें